विश्व स्कार्फ दिवस : सेवा का पर्याय है स्कार्फ : सांखला
10 विद्यालयों के 54 स्काउट गाइड को प्रवेश बैज प्रदान कर स्कार्फ पहनाया गया।
जोधुपर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ जोधपुर की ओर से गौशाला मैदान में मंगलवार को विश्व स्कार्फ दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के स्कार्फ की उपयोगिता और जानकारी स्कार्फ प्रदर्शन द्वारा दी गई।
इस अवसर पर स्थानीय संघ सचिव नारायण सिंह साँखला ने सेवा का पर्याय स्कार्फ के बारे में नये स्काउट छात्र, जिन्होंने प्रवेश बैज पास कर लिया है। उन्हें इस दिवस पर स्कार्फ पहनाकर स्काउट संगठन से जोड़ा गया। 10 विद्यालयों के 54 स्काउट गाइड को प्रवेश बैज प्रदान कर स्कार्फ पहनाया गया।
स्काउटर महेन्द्र सैन ने स्कार्फ में सेवा की गांठ लगाने का तरीका बताते हुए प्रतिदिन एक भलाई का कार्य करने का सन्देश दिया। स्कार्फ में लगी गांठ स्काउट संगठन में सेवा की प्रतीक है। स्कार्फ की साइज 90 सेंटीमीटर होती है जिसका उपयोग स्काउट द्वारा आपातस्थिति, प्राकृतिक आपदा के समय घायलों के हाथ-पैर व सिर में पट्टी और झोल बाँधकर सहारा देते हुए प्राथमिक उपचार में किया जाता है। आवश्यकता पड़ने पर स्कार्फ की सहायता से स्ट्रेचर बनाना, कुएं से पानी निकालना आदि अनेक सेवा कार्य किए जाते है।
इस अवसर पर पधारे अतिथि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सज्जाद हुसैन खान को प्रभारी कमिश्नर का स्कार्फ पहनाकर अभिनन्दन किया गया। सज्जाद हुसैन खान ने नव स्काउट को स्कार्फ दिवस की महत्ता बताते हुए बधाई दी। इस अवसर पर स्काउट गाइड के साथ गाइडर अरूणा सोलंकी, लीला चौधरी, यास्मीन शेख भी उपस्थित रहे।