रियाज खान मुल्लाजी के जिलाध्यक्ष बनने पर हुआ सम्मान
जोधपुर। अखिल भारतीय अब्बासी वेलफेयर एसोसिएशन जोधपुर के जिलाध्यक्ष बनने पर रियाज खान मुल्लाजी का जोधपुर की कई सामाजिक संगठनों ने माला व साफा पहनाकर किया सम्मान।
समाजसेवी नौशाद अंसारी ने जानकारी देते हुए बताया कि रियाज खान मुल्लाजी के अखिल भारतीय अब्बासी वेलफेयर एसोसिएशन जोधपुर में जिलाध्यक्ष मनोनीत होने पर शहर के कई सामाजिक संगठनों ने माला व साफा पहनाकर किया सम्मान। इस दौरान ऋषि जिम प्रताप नगर में बुधवार शाम 8 बजे फिटनेश एक्सपर्ट व समाजसेवी नौशाद अंसारी, मेहरूनिशा सिलावट प्रदेश कार्यकारिणी समिति सदस्य भाजपा (अल्पसंख्यक), चांद बीबी, सरफराज खान प्रदेशाध्यक्ष, टीपू सुल्तान सेवा संस्थान द्वारा अखिल भारतीय अब्बासी वेलफेयर एसोसिएशन जोधपुर के जिलाध्यक्ष रियाज खान मुल्लाजी का माला व साफा पहनाकर सम्मान किया। इस दौरान समाजसेवी नौशाद अंसारी, मेहरूनिशा सिलावट प्रदेश कार्यकारिणी समिति सदस्य भाजपा (अल्पसंख्यक), चांद बीबी, सरफराज खान प्रदेशाध्यक्ष, टीपू सुल्तान सेवा संस्थान, मोहसीन, सरफुद्दीन सहित कई सदस्य मौजूद थे।