सेवा कार्यों के साथ मनाया गुलाम मोहम्मद का जन्मदिन

– कब्रिस्तान में परिण्डे लगाएं व पौधरोपण किया, जरूरतमंदों को खाना खिलाया

– नेशनल हिन्द वेलफेयर सोसायटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व समाजसेवी गुलाम मोहम्मद का जन्मदिन

जोधपुर। नेशनल हिन्द वेलफेयर सोसायटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व समाजसेवी गुलाम मोहम्मद के जन्मदिन के अवसर पर आसिया बाई कब्रिस्तान में पक्षियों के परिण्डे लगाए व पौधरोपण किया एवं इन्दिरा रसोई में जरूरतमंद लोगों को फ्री खाना खिलाया गया। इस अवसर पीर कादरी मोहम्मद अब्दुल हसन मिनाई चिश्ती अल कादरी की सरपस्ती में दरगाह हजरत ख्वाजा अब्दुल लतीफ चिश्ती र.अ. के मजार पर चादर व फूल पेशकर देश में अमन-चैन-भाईचारे की दुआएं मांगी गई।
मोहम्मद शाकीर खान अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि नेशनल हिन्द वेलफेयर सोसायटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व समाजसेवी गुलाम मोहम्मद का जन्मदिन सेवा कार्यों के साथ मनाया गया। जन्मदिन के अवसर पर आसिया बाई कब्रिस्तान गीता भवन के पीछे पक्षियों के लिए परिण्डे लगाए गए व पौधरोपण किया गया एवं इन्दिरा रसोई हज हाउस व चेस्ट हॉस्पिटल के पास जरूरतमंद लोगों को दिनभर नि:शुल्क भोजन करवाया गया।


वहीं नेशनल हिन्द वेलफेयर सोसायटी के सभी सदस्य व पीर कारी अबुल हसन मीनाई चिश्ती की सरपस्ती में दरगाह हजरत ख्वाजा अब्दुल लतीफ चिश्ती र.अ. के मजार पर चादर व फूल पेशकर देश में अमन-चैन-भाईचारे की दुआएं मांगी गई। वहीं कई प्रियजनों द्वारा दिनभर केक काटकर बधाईयां दी गई। इस दौरान पार्षद ईदु खा मेहर, रियाज खान मुल्लाजी महाराजा बैण्ड, रूसल बक्स, अब्दुल जब्बार कालू भाई, अब्दुल साजिद फेयर डील, शम्मी उल्लाह खान, अर्शी नाज, अब्दुल मिस्त्री, अय्युब खान, रऊफ शेख, अब्दुल रहीम साँखला, अतीक सिद्दीकी, इमरान खान, नौशाद अंसारी, मोहम्मद सलीम गंगाणी, गुलाम मुस्तफा, सचिन सुखनानी, मुन्नालाल मुन्दड़ा, सम साजिद खान, आमीन खान वेलिम सहित सदस्य मौजूद रहे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button