सीईओ सुभाषचंद गहलोत के जन्मदिन के अवसर पर 67 यूनिट रक्तदान किया
– ऑरिक मोटर्स में रक्तदान शिविर आयोजित
जोधपुर। ऑरिक मोटर्स में सीईओ सुभाषचंद गहलोत के 67वें जन्मदिन के अवसर ऑरिक मोटर्स परिवार द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर करीब 67 जनों ने उत्साह से रक्तदान किया।
जनरल मैनेजर चैनसुख चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया की ऑरिक मोटर्स में सीईओ सुभाषचंद गहलोत के 67वें जन्मदिन के अवसर ऑरिक मोटर्स परिवार द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। रक्तदान करीब 67 जनों ने उत्साह से रक्तदान किया। हर्षोल्लास के साथ जन्मदिन मनाया गया। वहीं इस दौरान ऑरिक मोटर्स ग्रुप के सभी सदस्य और बिजनेश पार्टनर उपस्थित थे।