भूंगरा स्कूल से एक भारत श्रेष्ठ भारत शिविर के लिए सात एनसीसी कैडेट्स का चयन

सेवा भारती समाचार

जोधपुर । भारत की विभिन्न संस्कृतियों को एक सूत्र में पिरोने के लिए एनसीसी की ओर से भरतपुर में 26 नवम्बर से 3 दिसंबर आयोजित होने वाले कैंप में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भुंगरा के 6 राज.एनसीसी बटालियन के कैडेट्स ज्योति कवर,कौशल्या ,निरमा, ओम सिंह, गिरधर सिंह, उम्मेदा राम,अजीत सिंह, एनसीसी कैम्प में भाग लेने के लिए भरतपुर जाएंगे।

विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रेम कुमार व्याख्याता सुरेंद्र सिंह चौधरी वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक हेम सिंह भाटी वरिष्ठ अध्यापक नखत सिंह राठौड़ ,भंवर लाल, सुरेंद कुमार भास्कर ,अध्यापक स्वरूप सिंह राठौड़, बाबूलाल, पुखराज , रावल राम,देवेंद्र कुमार यादव एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ ने चयनित कैडेट्स को बधाई एवं शुभकामनाएं दी l एक भारत श्रेष्ठ भारत शिविर में शामिल होने के लिए विभिन्न राज्यों के एनसीसी कैडेटस भाग लेंगे। एनसीसी अधिकारी हेम सिंह भलासरिया नेItalianopro बताया कि एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के तहत भरतपुर में आयोजित शिविर में कैडेट्स को नेतृत्व कौशल विकसित करने, टीम भावना, योग, संस्कृति, एकता और अनुशासन के बारे में बताया जाएगा।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button