मरहुम अब्दुल रहमान उस्ताद की याद में क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित
क्रिकेट का फाइनल मुकाबला सिन्धी सरकार टीम ने जीता
जोधपुर। मरहुम अब्दुल रहमान उस्ताद की याद एसबी सिन्धियान की द्वारा तन्हापीर दरगाह मण्डोर पंचकुण्डा पार्किंग मैदान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का समारोह पूर्वक समापन हुआ।
इमाम बक्स, इमाम बक्स ने जानकारी देते हुए बताया कि मरहुम अब्दुल रहमान उस्ताद की याद एसबी सिन्धियान की द्वारा तन्हापीर दरगाह मण्डोर पंचकुण्डा पार्किंग मैदान में रविवार को आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में सिन्धी सरकार व सिन्धी रॉयल के क्रिकेट फाइनल मुकाबला हुआ। जिसमें सिन्धी सरकार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। 14 ओवर में रॉयल ने 76 रन ही बना पाई। वहीं जबाब में सिन्धी सरकार टीम ने पीछा करते हुए 11.3 बॉल में 2 विकेट खोकर 9 विकेट से जीत हासिल की। वहीं क्रिकेट प्रतियोगिता विजेता टीम सिन्धी सरकार टीम के कैप्टन शकील बक्स मुख्य अतिथि राजेन्द्र सोलंकी द्वारा ट्राफी प्रदान की गई। वहीं इस दौरान उप महापौर अब्दुल करीम जॉनी, जफर खान, पार्षद शाहबाज खान तमाम पार्षद सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे।