परमात्मा भक्ति में हाला संघ अनुकरणीय उदाहरण-साध्वी विधुत्प्रभाश्री

गोड़ी पार्श्वनाथ मन्दिर में धर्मशाला का भूमिपूजन व खाद मुहुर्त का कार्यक्रम सम्पन्न

बाड़मेर। स्थानीय लंगेरा रोड़ पर श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ हाला जैन संस्थान द्वारा निर्मित श्री गोड़ी पार्श्वनाथ मन्दिर प्रागण में नूतन धर्मशाला भवन का भूमिपूजन व खाद मुहुर्त रविवार को सम्पन्न हुआ।

श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ हाला जैन संस्थान शाखा बाड़मेर संयोजक विरधीचन्द छाजेड़ हालावाला व धर्मशाला निर्माण के संयोजक रतनलाल बोहरा हालावाला अहमदाबाद ने बताया कि परम पूज्य खरतगच्छाधिपति आचार्य भगवंत श्री जिन मणिप्रभसूरीश्वरजी म.सा. के आशीर्वाद व आज्ञा से परम पूज्या बहन म.सा. डॉ. विधुत्प्रभा श्रीजी व साध्वी मण्डल आदि ठाणा की पावन निश्रा व सानिध्य में गोड़ी पार्श्वनाथ मन्दिर प्रांगण में रविवार को नूतन धर्मशाला के भवन निर्माण के लिए भूमिपूजन व खाद मुहुर्त का कार्यक्रम आयोजित किया गया। रतनपुरा ने बताया कि रविवार को प्रातः 09.00 बजे गोड़ी पार्श्वनाथ भगवान की शांति स्नात्र पूजा का आयोजन किया गया, इसके पश्चात प्रातः 10.00 बजे शुभ मुहुर्त में बहन म.सा. के मुखारबिन्द से व विधिकारक द्वारा विभिन्न मंत्रोच्चार के भूमि का शुद्धिकरण करने के साथ नवीन धर्मशाला के निर्माण के लिए सकल जैन श्री संघ व हालावाला समाज की उपस्थिति में भूमि पूजन करते हुए चांदी के पावड़े से खाद मुहुर्त किया गया। भूमि पूजन का लाभ श्रीमती प्यारीदेवी धर्मपत्नी मांगीलाल, गौतमकुमार, विकासकुमार गोलेच्छा हालावाला परिवार बाड़मेर हाल मुम्बई-इरोड़ द्वारा व खद मुहुर्त का लाभ श्रीमती कृष्णादेवी धर्मपत्नी श्रद्धेय गोरधनदास, नरेन्द्रकुमार, रविन्द्रकुमार रतनपुरा बोहरा हालावाला परिवार बाड़मेर हाल बैंगलोर द्वारा लिया गया। इस भूमिपूजन व खाद मुहुर्त के पश्चात धर्मसभा का आयोजन किया गया। धर्मसभा में साध्वी डॉ. विधुत्प्रभाश्री ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हालावाला समाज पुरे भारत भर अपने आप में एक सुदृढ समाज है जो दादा गुरूदेव के परम भक्त है। ये कई वर्षो पहले इनके पूर्वज पाकिस्तान को छोड़कर जब भारत में आये थे तब साथ में धन-माया छोड़कर सिंर्फ भगवान पार्श्वनाथ की प्रतिमा व दादा गुरूदेव की प्रतिमाएं साथ लेकर आये थे और ये हालावाला समाज परमात्मा व दादा गुरूदेव के परम भक्त थे। मुझे इस बात की खुशी है कि अपने पूर्वजों के बताए मार्ग पर हालावाला संघ चल रहा है जो कि अपने आप में अकल्पनीय है। यही वजह है कि हालावाला संघ पुरे भारत में अपनी विशिष्ट पहचान रखता है। हालावाला समाज के कैलाश हालावाला ने बताया कि धर्मसभा में कार्यक्रम के अतिथि जैन श्री संघ बाड़मेर के अध्यक्ष प्रकाशचन्द वडेरा व लाभार्थी परिवारों का अभिनन्दन किया गया। इस कार्यक्रम में जयपुर, फालना, ब्यावर, दिल्ली, बैंगलोर, भिवंडी, सूरत, अहमदाबाद, ईरोड़, बाड़मेर सहित कई शाखा से संघ के सदस्य पधारे और अध्यक्ष रविन्द्रकुमार रतनपुरा ने बहार पधारे हुए शाखा सदस्यों व अतिथियों का हार्दिक स्वागत करते धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह धर्मशाला तीन मंजिला वातानुकुलित भव्य बनेगी और असका निर्माण का कार्य जल्द ही करवाया जायेगा। कार्यक्रम के समापन पर गौतम प्रसादी व लडडू की प्रभावना हालावाला श्री संघ द्वारा की गई। कार्यक्रम का मंच संचालन पारसमल बोहरा हालावाला भिवंडी द्वारा किया गया। भूमि पूजन व खाद मुहुर्त के कार्यक्रम में जैन श्री संघ अध्यक्ष प्रकाशचन्द वडेरा, कुशल वाटिका अध्यक्ष भंवरलाल छाजेड़, हालावाला संघ पूर्व अध्यक्ष निहालचन्द चौपड़ा, हाला जैन संस्थान शाखा बाड़मेर संयोजक विरधीचन्द छाजेड़ हालावाला, अध्यक्ष रविन्द्र जैन रतनपुरा, उपाध्यक्ष भंवरलाल पारख जयपुर, सचिव गौतमचन्द बुरड़ बनारस, कोषाध्यक्ष दिनेश बुरड़ ब्यावर, मुम्बई शाखा अध्यक्ष अशोक गोलेच्छा, विनोद पारख बैंगलोर व केयुप व सकल श्री संघ व हालावाला श्री संघ सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।    
प्रेषक-कपिल मालू-9460544241

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button