सिरे बाजार रैली निकाल कर स्वधर्मियों को किया आमंत्रित
23वें विराट जैन स्नेह मिलन समारोह के लिए
जोधपुर। जैन समाज की विभिन्न संस्थाओं, भाईपाओं व महिला मंडल के सहयोग से 23वें विराट जैन स्नेह मिलन समारोह की तैयारियां जोरों पर चल रही है।
श्री महावीर युवा संघ के विराट जैन स्नेह मिलन में 25 सितंबर को गांधी मैदान में आयोजन किया जा रहा है। गुरूवार को सभी सदस्यों ने दोपहर में भीतरी शहर में सिरे बाज़ार से रैली निकाल कर 23वें विराट जैन स्नेह मिलन समारोह में आने हेतु स्वधर्मियों को आमंत्रण दिया। रैली में अध्यक्ष निलेश पगारिया, स्नेह मिलन संयोजक मनीष मेहता, सचिव जितेंद्र देशरला, पूर्व अध्यक्षगण, वरिष्ठ सदस्यगण एवं सभी संघ सदस्य रैली में मौजूद थे।
इससे पूर्व प्रातः 8 बजे रातानाडा गणेश मंदिर से गणेशजी लाकर स्नेह मिलन स्थल गांधी मैदान में स्थापित कर आधे घंटे तक सभी सदस्यों ने नवकार जाप किया तथा विधिवत कार्यालय का शुभारंभ किया गया। जहां आज से विभिन्न प्रतियोगिताओं के फॉर्म भरकर जमा कराए जा सकेंगे।
संघ के प्रचार मंत्री गौरव जैन एवं ने बताया कि स्नेह मिलन में निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन भी किया जा रहा है जिसमे आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक चिकित्सक एवं जैन डॉक्टर्स एसोसिएशन के डॉक्टरों द्वारा निशुल्क चिकित्सा परामर्श दिया जाएगा। इसी के साथ विभिन्न प्रतियोगिता चित्रकला, रंगोली, मेहंदी, चाइल्ड वन मिनिट, जैन हाउसी, हैलो नहीं जय जिनेंद्र बोलो के अलावा अनेक प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है।
सह प्रचार मंत्री ऋषभ सिंघवी ने बताया कि रविवार प्रातः 10.31 बजे स्नेह मिलन समारोह का उद्घाटन किया जाएगा तथा गांधी मैदान में लागत मूल्य पर खाद्य पदार्थों की अनेकों स्टालें लगाई जाएगी जिसमें विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन उपलब्ध होंगे। कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक मोदी कमोडिटी विपिन सुधांशु मोदी है।