नवरात्री मेले के अवसर पर देशनोक स्टेशन पर 03 जोड़ी रेलसेवा करेगी ठहराव
-25 सितंबर से 05 अक्टूबर तक होगा 02 मिनट का ठहराव
जोधपुर । रेलवे द्वारा नवरात्री मेले के अवसर पर यात्रियों की सुविधा हेतु 25 सितंबर से 05 अक्टूबर तक बीकानेर-दादर-बीकानेर, बाडमेर-ऋषिकेष-बाडमेर व जोधपुर-जम्मूतवी-जोधपुर रेलसेवाओं का देशनोक स्टेषन पर ठहराव दिया जा रहा है। मंडल रेल प्रबंधक जोधपुर सुश्री गीतिका पांडेय ने बताया कि नवरात्री मेले के अवसर पर उपरोक्त रेलसेवायें 25 सितंबर से 05 अक्टूबर तक देशनोक स्टेषन पर निम्नानुसार ठहराव करेगी:-
- गाडी संख्या 14707, बीकानेर-दादर रेलसेवा देशनोक स्टेषन पर 08.15 बजे आगमन कर 08.17 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 14708, दादर-बीकानेर रेलसेवा देशनोक स्टेषन पर 10.28 बजे आगमन कर 10.30 बजे प्रस्थान करेगी।
- गाडी संख्या 14888, बाडमेर-ऋषिकेष रेलसेवा देशनोक स्टेषन पर 15.10 बजे आगमन कर 15.12 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 14887, ऋषिकेष-बाडमेर रेलसेवा देशनोक स्टेषन पर 11.20 बजे आगमन कर 11.22 बजे प्रस्थान करेगी।
- गाडी संख्या 19225, जोधपुर-जम्मूतवी रेलसेवा देशनोक स्टेषन पर 11.02 बजे आगमन कर 11.04 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 19226, जम्मूतवी-जोधपुर रेलसेवा देशनोक स्टेषन पर 15.55 बजे आगमन कर 15.57 बजे प्रस्थान करेगी।
03 जोडी रेल गाड़ियों में बढाये अतिरिक्त कोच
जोधपुर। रेलवे द्वारा प्रतीक्षा सूची को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 03 जोडी रेलसेवाओं में डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। मंडल रेल प्रबंधक, जोधपुर सुश्री गीतिका पांडेय के अनुसार:-
- गाडी संख्या 20943/20944, बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी-बान्द्रा टर्मिनस हमसफर एक्सप्रेस रेलसेवा में बान्द्रा टर्मिनस से 06 से 27 अक्टूबर तक एवं भगत की कोठी से 07 से 28 अक्टूबर तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
- गाडी संख्या 14646/14645, जम्मूतवी-जैसलमेर-जम्मूतवी रेलसेवा में जम्मूतवी से 26 सितंबर से 10 नवम्बर तक एवं 17 अक्टूबर से 10 नवम्बर तक तथा जैसलमेर से 28 सितंबर से 12 नवम्बर तक एवं 19 अक्टूबर से 12 नवम्बर तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
- गाडी संख्या 14662/14661, जम्मूतवी-बाडमेर-जम्मूतवी रेलसेवा में जम्मूतवी से 28 सितंबर से 11 नवम्बर एवं 19 अक्टूबर से 11 नवम्बर तक तथा बाडमेर से 30 सितंबर से 13 नवम्बर एवं 21 अक्टूबर से 13 नवम्बर तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।