एचडीएफसी लाइफ का व्यापक लाभ वाला क्लिक 2 प्रोटेक्ट सुपर हुआ लॉन्च
जोधपुर। भारत की प्रमुख जीवन बीमा कंपनियों में से एक, एचडीएफसी लाइफ ने एक विशेष टर्म इंश्योरेंस प्लान- क्लिक2प्रोटेक्ट सुपर लॉन्च किया है। इसका उद्देश्य आपकी सुरक्षा जरूरतों के अनुसार कस्टमाइज़ेशन को सक्षम बनाना है। इस योजना के तहत आपको केवल उन लाभों / योजना विकल्पों के लिए भुगतान करना होगा, जिन्हें आपने चुना है।
क्लिक2प्रोटेक्ट सुपर, मूल रूप से एक नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, व्यक्तिगत, शुद्ध जोखिम प्रीमियम / बचत जीवन बीमा योजना है, जो आपको निश्चिंतता और स्वतंत्रता की वास्तविक भावना देने के साथ ही जीवन कवर में बदलाव करने, पॉलिसी टर्म में बढ़ोतरी करने, आकस्मिक मृत्यु और लाइलाज बीमारी के लिए कवरेज प्राप्त करने जैसी कई सुविधाएँ प्रदान करती है।
यह योजना आपके परिवार को व्यापक वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने पर आधारित है। आप अपनी आवश्यकताओं के अनुरूप तीन योजना विकल्पों: लाइफ, लाइफ प्लस और लाइफ गोल में से एक कवर चुन सकते हैं।
प्रोडक्ट लॉन्च के बारे में बात करते हुए, श्रीनिवासन पार्थसारथी- चीफ एक्चुअरी, एचडीएफसी लाइफ ने कहा, “हर व्यक्ति के लिए टर्म इंश्योरेंस जरूरी है। एक अग्रणी जीवन बीमाकर्ता के रूप में, हम यही प्रयास करते हैं कि भारतीय उपभोक्ताओं की जरूरतों को निरंतर रूप से समझ सकें। हमारा लक्ष्य ऐसे इनोवेटिव प्रोडक्ट्स को लॉन्च करना है, जो कस्टमाइज़ेशन के रूप में बड़ी मात्रा में लचीलेपन की सुविधा देते हैं।