टाटा हिताची ने लॉन्च की 20-टन हाइड्रोलिक एक्सकेवेटर ईएक्स 200 इंफ्रा, सुपर प्लस सीरीज़

जोधपुर। टाटा हिताची ने आज जोधपुर में अपनी नई 20-टन हाइड्रोलिक एक्सकेवेटर ईएक्स200 इंफ्रा, सुपर प्लस सीरीज लॉन्च की।

90 के दशक के आरंभ में लॉन्च ईएक्स 200 एलसी सीरीज़ निस्संदेह भारत में सबसे लोकप्रिय हाइड्रोलिक एक्स्कवेटर रहा है। अब तक 25000 से अधिक मशीनें बिकने के साथ इसने उद्यमियों की कई पीढ़ियों की खुशहाली बढ़ाई है और लगातार लीडरशिप के मुकाम पर बना हुआ है। इस विरासत को आगे बढ़ाते हुए टाटा हिताची ने अर्थवर्क और इंफ्रा के कार्यों के लिए सुपर प्लस सीरीज़ ईएक्स200 इंफ्रा लॉन्च की है।

टाटा हिताची के दशकों के अनुभव और अत्याधुनिक हाइड्रोलिक तकनीक ने ईएक्स200 इंफ्रा को संपूर्ण बनाया है। यह ईंधन बचत में श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ है। इसमें शक्तिशाली कमिंस इंजन की सक्षमता है और कई खास फीचर हैं जैसे ऑटो आइडल, ऑटो डिसलरेशन, टू वर्क मोड, डायल-टाइप थ्रॉटल, ईंधन-बचत पंप सिस्टम और हाइड्रोलिक रीजेनरेशन सिस्टम।

ईएक्स 200 इंफ्रा अपनी सटीक डिज़ाइन और उत्पादन के साथ टिकाऊ और भरोसा के मानकों पर श्रेणी-में-सर्वश्रेष्ठ है। हाइड्रोलिक एग्रीगेट्स के चुनाव में सावधानी से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन और लांग लाइफ का लाभ देता है। बेहतरीन हाइड्रोलिक्स होने से यह हाई-स्पीड फ्रंट-एंड अटैचमेंट और स्मूद कम्बाइंड ऑपरेशन के लिए उपयुक्त है जिससे कार्य क्षमता बढ़ती है। ऑपरेटर के आराम का विशेष ध्यान रखते हुए केबिन की एर्गोनॉमिक डिज़ाइन की गई है।

टाटा हिताची के प्रबंध निदेशक श्री संदीप सिंह ने कहा, ‘‘नए हाइड्रोलिक एक्सकेवेटर ईएक्स 200 इंफ्रा का लॉन्च टीम टाटा हिताची के लिए विशेष महत्व रखता है। इसके साथ हम ने 20-टन वर्ग में हमारे एक्सकेवेटरों की बड़ी शृंखला को अधिक मजबूत बनाया है। यह भारत में सबसे अधिक बिकने वाला एक्सकेवेटर सेगमेंट भी है। हमारे मूल्यावन ग्राहकों को एक जगह कंस्ट्रक्शन इक्वीपमेंट की सभी जरूरतें पूरी करने की प्रतिबद्धता पर हम अटल हैं”।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button