5 सितम्बर तक मरम्मत नहीं होने पर क्षेत्रवासी करेंगे विरोध-प्रदर्शन व भूख हड़ताल

जोधपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग 112 गणेश होटल से नान्दड़ी फांटा तक टूटी भयानक व जानलेवा सडक़ को पाँच सितम्बर तक रिपेयरिंग नही होने पर क्षेत्रवासी देंगे धरना, करेंगे विरोध-प्रदर्शन भुख हड़ताल।
क्षेत्रवासियों ने बताया कि सडक़ भयानक जानलेवा, असुरक्षित जिसका वर्णन करने को शब्द नहीं है । वर्षा का पानी एवं गन्दे गट्टर के पानी से सडक़ गड्डों में परिवर्तित हो चुकी है ।

केन्द्र व राज्य के मंत्रीगण नेता सरकारी अधिकारी सरकारी गाडिय़ों में आंखें बन्द कर के निकल जाते हैं और आंखे खुली होती है तो उनके लग्जरी कार में होने के कारण दिखाई नहीं देता। लेकिन प्रति दिन आने जाने वाले मजदूर, सरकारी कर्मचारी ,स्कूल के बच्चे , व्यापारी व अन्य राहगीर भगवान का नाम लेकर सडक़ पर चलते है , गर्भवती महिलायें तो बाहर निकलने से भी डरती है। इस सडक़ को सुधारने की माग को लेकर कई बार आन्दोलन हुए रास्ता रोका गया सरकार को ज्ञापन दिये समाचार पत्रों में भी समस्या प्रकासित हुई लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई।
क्षेत्र वासियों ने आरोप लगाया की देश में बुलट टेन, स्मार्ट शहर, सुपर सैनिक हवाई यात्रा बड़े बड़े पुलो व एक्सप्रेस हाई वे का निमार्ण हो रहा है लेकिन हम लोगों के लिये सुरक्षित रास्ता भी नहीं है। कई बार दुर्गटनाएँ होती है लोग मरते भी है परिवार रोकर बैठ जाते है लेकिन अब जनता शान्ति छोडक़र आन्दोलन करेगी।
नान्दडी विकास समिति के अध्यक्ष राज बहादुर सिंह और अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र के बाशिंदे नान्दडी विकास समिति के बैनर तले 5 सितम्बर सरकारी स्तर पर कोई निर्णय नहीं करेगी तो बनाड़ रोड़ रमजान जी का हत्था मैन हाईवे के पास विराध प्रर्दशन करेगें एवं भुख हड़ताल पर बेढ़ेंगें।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button