श्री सीमेंट का जोधपुर मे वार्षिक डीलर रिटेलर सम्मेलन का आयोजन
जोधपुर। श्री सीमेंट की तरफ से जोधपुर मे स्थित होटल मैरियट मे वार्षिक डीलर रिटेलर सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमे जोधपुर, जैसलमेर ओर बाड़मेर से आए लगभग 200 डीलरो ओर रिटेलरो ने भाग लिया। कंपनी की तरफ से अलग-अलग सेल टारगेट के हिसाब से पुरस्कार वितरण किए गए।
प्रोग्राम मे कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट श्रीमान नरीप जी बाजवा ने कंपनी की अग्रिम गतिविधियो के बारे मे सभी को अवगत कराया।
कंपनी के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट श्रीमान सुनील जी शर्मा ने कंपनी की उत्पादन क्षमता के बारे मे जानकारी दी ओर कंपनी के तकनीकी हैंड श्रीमान प्रकाश जी शर्मा ने कंपनी की तकनीकी जानकारियो से अवगत करवाया।
कार्यक्रम के अंत मे जोधपुर के ब्रांच मैनेजर श्रीमान अभिषेक जी सेन व उनकी टीम ने सभी आगन्तुको का धन्यवाद ज्ञापित किया।