खेल दिवस पर जोधपुर मैराथन 2022 सहित कई प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
जोधपुर। राष्ट्रीय खेल दिवस पर प्रातः 6 बजे ऐश्वर्या कॉलेज के प्रिंसिपल ऋषि नेपालिया एवं पुस्तकालय परिषद की संयुक्त सचिव डॉ. बिंदु टाक ने जोधपुर मैराथन 2022 को हरी झंडी दिखाकर किया। यह मैराथन करीब 7.00 बजे एसएन मेडिकल कॉलेज पर समाप्त हुई। फिनिशिंग लाइन पर एसएन मेडिकल कॉलेज के खेल इंचार्ज एस.एस. राठौर ने स्वागत किया। तत्पश्चात जस्टिस डॉ पुष्पेंद्र भाटी ने पौधारोपण कर मुख्य अतिथि के रूप में विजेताओं को पदक एवं प्रशस्ति पत्र दिये। कार्यक्रम की अध्यक्षता यश ने की। उन्होंने बताया कि कोई कुल 450 प्रतियोगी ने फॉर्म भरा, जिसमें 295 ऑनलाइन एवं 155 ने ऑफलाइन फॉर्म भरा।
इस कार्यक्रम में पैरा तैराकी प्रतियोगिता का आखिरी राउंड जस्टिस भाटी ने सीटी बजाकर आरंभ किया। इसमें महिला और पुरुषों में अलग-अलग विजेताओं को तीन-तीन श्रेणियों में मेडल एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन द कैपिटल स्पोर्ट्स ग्रुप में किया। इस ग्रुप के ज्ञान बिस्सा द्वारा बनाई गई वेबसाइट का विमोचन जस्टिस भाटी के कर कमलों द्वारा किया गया।
जस्टिस डॉ. पुष्पेन्द्र भाटी ने बताया कि आज के युवाओं को खेल से जोड़ा जाए तो देश को ओलंपिक के लिए अच्छे प्रतियोगी मिल सकते हैं तथा युवाओं को जरूरत है कि वह एक मोबाइल की दुनिया से बाहर निकल खेलों में अधिक से अधिक रूचि ले। साथ ही ब्लड डोनेशन में अपना पूर्ण योगदान दें, जिससे थैलेसीमिया जैसे रोगियों को समय पर रक्त उपलब्ध कराया जा सके। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि रक्त को खरीदा नहीं जा सकता, यह स्वतः ही हर जीव के शरीर में बनता है। इसकी उपयोगिता को समझना चाहिए। जस्टिस भाटी ने अपने कॉलेज के दिनों को याद करते हुए तैराकी में उनकी रुचि को व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि खेलों की दिशा में जिस प्रकार युवा बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं, एक दिन अवश्य ही ओलंपिक में भारत का वर्चस्व रहेगा।
ऐश्वर्या कॉलेज के प्रिंसिपल ऋषि नेपालिया ने बताया कि खेलों में जागरूकता लाने के लिए एवं युवाओं को मौका देने के लिए शिक्षण संस्थानों को किस प्रकार आगे आना चाहिए। एस.एन. मेडिकल कॉलेज के खेल विभाग के डॉ. एसएस राठौर ने बताया कि खेलों का महत्व मानव शरीर के लिए कितना उपयोगी है। अंत में तैराकी प्रतियोगिता तथा मैराथन प्रतियोगिता में विजेताओं को मेडल देने के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।