आचार्य कवीन्द्रसागर सूरिश्वरजी मसा का बाड़मेर नगर प्रवेश आज

बाड़मेर। जैन श्रीसंघ, बाड़मेर एवं भगवान महावीर जिन मन्दिर प्रतिष्ठा महोत्सव समिति की ओर से आगामी 04 मई से 09 मई 2022 तक महावीर वाटिका लंगेरा रोड़ के पावन प्रांगण में होने वाली भव्य व विराट अंजनशलाका एवं प्रतिष्ठा महोत्सव में पावन निश्रा को लेकर 21वें वर्षीतप के तपस्वी रत्न सूरिमंत्र पंचप्रस्थानसाधक परम पूज्य आचार्य भगवन्त कवीन्द्रसागर सूरिश्वरजी मसा आदि ठाणा 01 मई, 2022 रविवार को बाड़मेर नगर में मंगल प्रवेश होगा। जैन संघ के अध्यक्ष व महोत्सव संयोजक प्रकाशचन्द वडेरा एडवोकेट ने बताया कि महावीर वाटिका लंगेरा रोड़ में 04 मई से 09 मई 2022 तक होने वाले महोत्सव में पावन निश्रा प्रदान करने बाड़मेर पधार रहे 21वें वर्षीतप के तपस्वी रत्न, परम पूज्य आचार्य भगवन्त गुरूदेव कवीन्द्रसागर सूरीश्वरजी मसा आदि ठाणा का बाड़मेर शहर में मंगल प्रवेश का स्वागत सोमैया 01 मई 2022 रविवार को प्रातः ठीक 8.30 बजे श्री महावीर स्वामी जिनालय महावीर सर्किल जूना केराडू मार्ग बाड़मेर से ढ़ोल-ढ़माकों व गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा से हर्षाेल्लास पूर्वक आयोजित होगा। मंगल प्रवेश शोभायात्रा प्रभारी मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि 01 मई को प्रातः ठीक 8.30 बजे महावीर स्वामी जिनालय महावीर सर्किल जूना केराडू मार्ग बाड़मेर से प्रारम्भ होकर शहर के मुख्य मार्गाें जूना केराडू मार्ग, चिन्दड़ियों की जाळ, विद्यापीठ, महाबार रोड़, करमूजी की गली, दरियागंज, जैन न्याति नोहरे से होते हुए गुणसागर सूरि साधना भवन पहुंचेगी । जहां शोभायात्रा धर्मसभा में परिवर्तित हो जायेगी तथा गुरूदेवश्री का मंगल प्रवचन होगा । वहीं गुरूदेव के बाडमेर आगमन पर जैन संघ की ओर से शोभायात्रा मार्ग की प्रोलों, होर्डिंग, पताकाओं आदि भव्य व सुन्दर सजावट की गई है । गुरूदेव के स्वागत में शोभायात्रा को दुल्हन की तरह सजाया गया है। बाड़मेर नगर प्रवेश के भव्य वरघोड़े में माताओं-बहिनों व महिला मण्डल कार्यकर्ताओं से जैन श्रीसंघ, बाड़मेर की ओर से आग्रह रहेगा कि आप सभी अधिक से अधिक मंगल कलश लेकर पधारे । तथा सभी जैन धर्मप्रेमी बन्धु माताएं बहिनें गुरूदेव आचार्य भगवन्त कवीन्द्रसागर सूरिश्वर जी मसा आदि ठाणा के बाड़मेर नगर मंगल प्रवेश पर सपरिवार अधिक से अधिक संख्या में पधार कर जिनशासन की शोभा बढ़ावें।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button