एस.एम. चर्च में फादर ने झण्ड फहराया
जोधपुर। अखंड भारत के 73 वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में एस.एम. चर्च में झंडा फहराया गया। इस अवसर पर रेव्ह. जितेंद्रनाथ एवं रेव्ह. क्रूस लॉयल ने झंडा फहराया।
चर्च के सूचना प्रमुख नवीन पॉल ने बताया की रेव्ह. जितेंद्रनाथ ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए बताया कि पूरे विश्व में केवल भारत ही एक ऐसा देश है जिसका अपना सबसे बड़ा लिखित संविधान है जिसमें सभी धर्मावलंबियों को समानता का अधिकार प्राप्त है। हमारा कर्तव्य बनता है कि हम संविधान का पालन करें तथा इसके आदर्शों की रक्षा करें।
इस अवसर पर नवीन पॉल, संजीव बहादुर, अश्विनी विलियम रॉबिंसन विलियम, सैमसन में रवि जॉन, आरनल्ड जैकब, सिल्वेस्टर, अरुण जॉर्ज, विंसेंट मैसी तथा श्री सुशील हाबिल आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को मिठाई भी बांटी गई, तत्पश्चात चर्च के प्रेसबिटर इंचार्ज ने प्रभु की प्रार्थना द्वारा सभा का समापन किया।