गुलिस्तान ने जीता वॉलीबॉल खिताब
रिपोटर – शम्मी उल्लाह खान
जोधपुर। ईदगाह वॉलीबॉल क्लब के तत्वावधान में एक दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट आयोजित किया गया। ईदगाह वॉलीबॉल क्लब के अध्यक्ष अब्दुल हमीद ने बताया कि इस टूर्नामेंट में 4 टीमों ने भाग लिया। पहला मैच टीम जोधाणा व टीम गुलिस्तान के बीच खेला गया। इस मैच में टीम गुलिस्तान ने पहला सेट 13-15 व दूसरा सेट 4-11 पाइंट से जीत हासिल की। वहीं दूसरा मैच टीम अमन व टीम आतिफ के बीच खेला गया। टीम आतिफ ने पहला सेट 11-15 व दूसरा सेट 5-15 पाइंट से जीत हासिल की।
ईदगाह वॉलीबॉल क्लब के उपाध्यक्ष इकबाल कुरैशी व सचिव नदीम खान ने बताया कि फाइनल मुकाबला टीम गुलिस्तान व टीम आतिफ के बीच खेला गया। फाइनल मैच तीन सेट में खेला गया, जो बहुत ही रोमांचक रहा। फाइनल मुकाबले में पहला सेट टीम आतिफ ने 14-15 पाइंट और दूसरा सेट टीम गुलिस्तान ने 10-15 से जीता। वहीं फाइनल सेट में टीम गुलिस्तान ने अपने अच्छे प्रदर्शन के दम पर 8-15 पाइंट जीत हासिल कर खिताब हासिल किया। इस खिताबी जीत में टीम गुलिस्तान के शम्मी उल्लाह खान (कप्तान), इकबाल, समर, शौकीन, इस्माइल, अबूजेर ने अपना योगदान दिया। विजेता टीम को मोमेंटो व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर आयोजक ईदगाह वॉलीबॉल क्लब के अशफाक अंसारी, मेहबूब खान, मो. अशफाक, शाहरूख, इब्राहिम, मो. हफीज, साजिद खान, सोहेल, अशरफ खान ने टूर्नामेंट के आयोजन में सहयोग कर इस टूर्नामेंट को सफल बनाया और सभी दर्शकों व टीम सदस्यों का आभार व्यक्त किया।