मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी जोधपुर के कार्यो को सराहा

सीडब्ल्यूसी व नवाडको दिल्ली की टीम ने वक्फ संस्थान

      जोधपुर। सेन्टर वक्फ काउन्सिल (सीडब्ल्यूसी) के सचिव एवं नेशनल वक्फ डेवलपमेन्ट काॅरपोरेशन लिमिटेड दिल्ली (नवाडको) के सीईओ शादान जेब खान, सीएफओ तफसीर अहमद व असिस्टेंट इंजीनियर वैभव शर्मा ने मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी एवं मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी जोधपुर का दौरा किया। उन्होंने सोसायटी की शैक्षिक एवं कल्याणकारी संस्थानों की कार्यशैली को जाना और नर्सरी से लेकर पीएचडी तक की दी जा रही गणवत्तापूर्ण शिक्षा की सराहना की। वास्तव में किफायती रूप से किये गये इस वक्फ संसथान के विकास, यूनिवर्सिटी के ऐतिहासिक निर्माण और संस्थान में किए गए रचनात्मक कार्यो को देश की अन्य अल्पसंख्यक संस्थाओं के लिए मिशाल बताया। उन्होंने कहा कि वक्फ के वास्तविक विकास के लिए इस तरह की कोशिशों व नये आइडिया को सारे मुल्क में कौम व देश की तरक्की के लिए आम करने की जरूरत है।
      इस मौके पर सोसायटी के अध्यक्ष मोहम्मद अली चुंदडीगर, उपाध्यक्ष मोहम्मद अतीक, कोषाध्यक्ष अताउर्रहमान कुरैशी, यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष जमील काजमी, रजिस्ट्रार अनवर अली खान, सोसायटी सदस्य हाजी मोहम्मद इस्हाक, अब्दुल्लाह खालिद कुरैशी, मोहम्मद साबिर, अब्दुल वहीद गजदर, मोहम्मद अय्यूब सिलावट, सीएफओ अयाज अहमद, यूनिवर्सिटी के एडवाइजर कर्नल इदरीस खान एवं डिप्टी रजिस्ट्रार मोहम्मद अमीन मौजूद रहे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button