कम्बल पाकर गरीबों के चेहरे खिले
– गरीब और असहाय लोगों के वितरित किए गए कम्बल व मास्क
– प्रोफेसर डॉ. अय्युब खान व समाजसेवी रियाज मुल्लाजी ने बाँटे कम्बल
जोधपुर। जरूरतमंद, गरीब, विधवा महिलाएं व असहाय लोगों को सर्दी से बचाव के लिए कम्बल व मास्क वितरित किए गए। कम्बल पाकर जरूरतमंद लोगों के चेहरे खिल उठे।
इन्दिरा रसोई संचालक अब्दुल रहीम साँखला ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में बढ़ती हुई सर्दी को देखते हुए गरीब परिवारों को सर्दी बचाव के लिए कम्बल व कोरोना की सुरक्षा के लिए मास्क नि:शुल्क वितरिण प्रोफेसर अय्युब खान, समाज सेवी रहीम शेख, समाज रियाज खान मुल्लाजी महाराजा बैण्ड द्वारा आज हज हाउस के पास जरूरतमंद, गरीब, विधवा महिलाएं व असहाय लोगों को सर्दी से बचाव के लिए कम्बल व मास्क वितरित किए गए। कम्बल पाकर जरूरतमंद लोगों के चेहरे खिल उठे। इस दौरान प्रोफेसर डॉ. अय्युब खान ने कहा कि गरीब व असहाय लोगों को कंबल देने व उनकी मदद करने में अलग ही अनुभूति मिलती है। गरीबों की मदद के लिए मैं हमेशा तत्पर रहुंगा और आगे भी मदद के लिए तैयार रहुँगा। इस दौरान पार्षद अब्दुल जावेद, अजीज पठान, समाजसेवी अतीक सिद्दीकी, सलीम खान, फिरोज शेख, भूरजी सामरिया, समाजसेवी मन्जूर जिलानी, मुन्ना भाई, एडवोकेट सुनील ओझा ,मिस्त्री आमीन भाई, असफाक भाई ,साजिद चौहान युवा कोंग्रेसी नेता कलीम खान सहित कई गणमान्य नागरिक इस दौरान मौजूद थे। इस दौरान समाजसेवियों द्वारा प्रोफेसर डॉ. अय्यूब खान साहब का माला पहनाकर मान सम्मान किया गया ।