सदर बाजार थानाधिकारी बंशीलाल का हुआ स्वागत
जोधपुर। गुलजारपुरा काजीसाहब की हवेली के वार्डवासियों द्वारा बेहतरीन सेवाओं के लिए सदर बाजार थानाधिकारी बंशीलाल का माला व साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस दौरान तमाम मोहल्लेवासी व गणमान्य नागरिक मौजूद थे। वहीं थानाधिकारी बंशीलाल बेहतरीन सेवाओं व शालीनता से खुशी का इजहार करते हुए गुलजारपुरा वार्डवासियों थानाधिकारी बंशीलाल का स्वागत किया।
समाजसेवी अतीक सिद्दीकी चीफ कॉ-ऑडिनेअर कांग्रेस सेवादल ने जानकारी देते हुए बताया कि थानाधिकारी बंशीलाल कार्यशैली से अपराधियों में डर भय खौफ और समाज के गणमान्य वरिष्ठ मौअज्जिज व समाजसेवियों को आदर सम्मान शिष्टाचार से मिलना व परिवार के सदस्य की तरह थाना क्षेत्र के वासियो को अपनापन देकर अच्छी सलाह देना। थाना क्षेत्र के सभी आम अवाम से इज्जत देकर बड़े ही आदर पूर्वक सम्मान देना। अपराधों की रोकथाम के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाने की सलाह देना व थाना क्षेत्र से अपराध व अपराधियों पर नकेल कसना। आपकी कार्यशैली से खुश होकर गुलजारपुरा मोहल्लेवासियों द्वारा यह सम्मान थानाधिकारी बंशीलाल दिया गया। इस दौरान समाजसेवी शकील जीलानी, मोहम्मद सलीम , मोहम्मद रमजान, मंजूर जीलान, समाजसेवी अतीक सिद्दीकी, एडवोकेट सुनील ओझा, गुलाम मोहम्मद, अजीज पठान, अब्दुल रहीम साँखला, हैल्थ सुपरवाईजर सैयद अहमद, डॉ. एम.डी. खान व कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे।