रेलवे के अपर महाप्रबंधक अरोड़ा का किया स्वागत
जोधपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ ने उत्तर पश्चिम रेलवे के जोनल अपर महाप्रबंधक तथा जोधपुर के पूर्व डीआरएम गौतम अरोड़ा का जोधपुर पहुंचने पर स्वागत किया तथा जोधपुर रेल कर्मियों की समस्याओं से अवगत कराया। डीआरएम गीतिका पाण्डे, एडीआरएम मनोज जैन, वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी रधुवीर सिंह चारण तथा यूपीआरएम बाड़मेर शाखा के सचिव धूड़ाराम गुजर, जोधपुर मैन शाखा के सचिव पारस चौधरी सवित संघ के अनेक कार्यकर्ता इस अवसर पर उपस्थित थे।
यूपीआरएमएस के मण्डल सचिव व जोनल कार्यकारी महासचिव अजय शर्मा व मण्डल अध्यक्ष भरत जोशी ने बताया कि अपर महाप्रबंधक गौतम अरोड़ा का माल्यर्पण कर, साफा पहिनाकर तथा बुके भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर एकाउन्ट्स में कर्मचारियों की कमी को अनुकम्पा के आधार पर पूरा करने, लेखा विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को तृतीय श्रेणी में पदोन्नति देने, रेलवे सरकारी आवासों की मरम्मत करने सहित विभिन्न समस्याओं पर ध्यान आकर्षित किया। अरोड़ा ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।
वहीं नार्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉइज यूनियन के मंडल सचिव मनोज कुमार परिहार तथा मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र व्यास के नेतृत्व में मण्डल तथा शाखा के पदाधिकारियों के साथ उत्तर पश्चिम रेलवे के सहायक महाप्रबन्धक गौतम अरोड़ा के जोधपुर आगमन पर साफा पहनाकर तथा फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत करते हुए कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण की मांग की गई। इस दौरान जसबीर सिंह चौधरी, सुनिल टाक, बजरंग सिंह राठौड़, ज्योतिप्रकाश माथुर, अशोक सिंह मेडतिया, परमानन्द गुर्जर, बिलाल खां, मनोज सोलंकी, जितेन्द्र गुर्जर, विक्रम सिंह मांगलिया आदि उपस्थित थे।