मंदिर में ऑटोमेटिक सैनिटाइजर मशीन भेंट की
जोधपुर। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर 16 स्थित बड़ा गणेश मंदिर में नीलकंठ फाउंडेशन द्वारा ऑटोमेटिक सैनिटाइजर मशीन भेंट की गई है।
नीलकंड फाउंडेशन की अध्यक्ष भूमि कृपलानी ने बड़ा गणेश जी मंदिर में पार्षद विक्रम सिंह पंवार को ऑटोमेटिक सैनिटाइजर मशीन सुपुर्द की। इससे मंदिर में आने वाले भक्तों को दर्शन करने से पूर्व सैनिटाइज करवाया जाएगा। इसी उद्देश्य से नीलकंठ फाउंडेशन ने सैनिटाइजर मशीन भेंट की। पार्षद विक्रम सिंह पंवार और देवेंद्र ने नीलकंठ फाउंडेशन की अध्यक्ष भूमि कृपलानी, प्रेरणा त्रिवेदी, ऐश्वर्या को धन्यवाद देते हुए कहा कि मशीन वरदान के रूप में साबित होगी और मंदिर में भक्त एवं वार्ड वासियों का सैनिटाइज होने से कोरोना को रोकने में मदद मिलेगा।