वैक्सीनेशन अभियान में निगम की नई पहल
बीपीएल परिवार, रेहड़ी व ठेले वाले और झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों को वैक्सीनेट किया
जोधपुर। कोरोना संक्रमण की रोकथाम ने सुरक्षा कवच साबित हो रही कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम को विस्तारित करते हुए अब वंचित वर्ग को वैक्सीनेट करने का अभियान शुरू किया गया है। जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह के निर्देश पर नगर निगम (उत्तर) ने चिकित्सा विभाग के सहयोग से शहर के बीपीएल परिवार, रेहड़ी वाले, ठेले वाले, और झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों को वैक्सीनेट करने के लिए भी विशेष अभियान शुरू किया गया है।
नगर निगम आयुक्त उत्तर रोहिताश्व तोमर ने बताया कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीनेशन करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्यक्रम चलाया जा रहा है वहीं अब जिला प्रशासन के निर्देश पर ऐसा वर्ग जो मोबाइल का उपयोग नहीं करते हैं, उनके लिए टीकाकरण आपके द्वार अभियान के तहत टीकाकरण किया जा रहा है। तोमर ने बताया कि उदयमंदिर जोन की टीम ने हाथ ठेला चालकों, बीपीएल परिवारों, कच्ची बस्ती में रहने वालों और सडक़ किनारे रहने वालों को वैक्सीनेट करने के लिए अभियान शुरू किया। अभियान के तहत ऐसे लोगों का ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन व स्लॉट बुकिंग कर टीकाकरण किया गया। पहले दिन लगभग 500 से अधिक लाभार्थियों का टीकाकरण हुआ। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास होगा कि टीकाकरण अभियान को तेज गति से चलाया जाए, ताकि कोरोना के संक्रमण पर प्रभावी ढंग से रोकथाम की जा सके।