वरदान साबित हो रही मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना

पाली जिले के खैरवा गांव के 18 साल के इमरान की ब्लड कैंसर की बीमारी में मिला चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का साथ, योजना के सहारे ब्लड कैंसर से लड़ रहा जंग

पाली। पाली के 18 साल के युवक इमरान खान को ब्लड कैंसर की बीमारी में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का साथ मिला है, जिसके सहारे वो इस बीमारी को मात देने में लगा है। योजना से जुड़ें उदयपुर के एक निजी अस्पताल जीबीएच जनरल एवं मेमोरियल कैंसर हाॅस्पीटल में अभी उसका इलाज चल रहा है। सीएमएचओ डाॅ.आरपी मिर्धा ने बताया कि पाली जिले के गांव खैरवा में रहने वाले इमरान एक दिन ठंड लगकर हल्का बुखार आया। बुखार लगातार तीन-चार दिन से बना हुआ था लेकिन कोई सुधार नही हो रहा था। परिजन उसे उदयपुर के जीबीएच जनरल एवं मेमोरियल कैंसर हाॅसपीटल में लेकर आए। विभिन्न जांचों के बाद पता चला कि इमरान को ब्लड कैंसर है। यह बात लगा लगते ही घरवाले सकते में आ गए।एक तो इतनी छोटी सी उम्र में कैंसर की बड़ी बीमारी और फिर इलाज पर करीब तीन से चार लाख रूपए तक खर्च भी तो आना था पर अस्पताल ने बताया कि प्रदेश में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना लागू हो चुकी है, जिसमे सरकारी के साथ-साथ सम्बद्ध निजी अस्पतालों में प्रतिवर्ष 5 लाख तक का इलाज निःशुल्क होता है। इमरान का इलाज भी इस योजना के अन्तर्गत निःशुल्क होगा। घरवालों को चिंता में थोड़ा आराम आया।
उन्होंने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत अस्पताल में अपनी पात्रता की जांच कराई और इमरान को अस्पताल में भर्ती कराया। अभी लगातार इमरान का इलाज इस अस्पताल में चल रहा है। उसे लगातार एक महीने तक अस्पताल में भर्ती रखा जाता है। मेंटिनेंस साइकिल के दौरान उसे अलग-अलग दवाईयों के कीमोथेरिपी दी जाती है। फिर डिस्चार्ज कर 10 दिन की छुट्टी दी जाती है और फिर वापिस एडमिट कर इलाज किया जाता है। इस महीने के इलाज का खर्च बाहर किसी अस्पताल में कराने पर खर्च एक लाख से ऊपर आता है जो इमरान को योजना के अन्तर्गत निःशुल्क मिल रहा है। साथ ही अस्पताल में उसे डॉक्टर के निर्देशन में प्रोटीन युक्त डाइट भी दी जाती है। अब इमरान की स्थिति पहले से बेहतर है और एक दिन वो इस बीमारी को पूरी तरह हरा कर स्वस्थ जीवन जी पायेगा।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button