कार्मिकों का शुक्रवार को वार्डवासियो एवं सूरज शिक्षण संस्थान की ओर से सम्मान किया
पाली । कोरोना वायरस के बढते संक्रमण से उत्पन्न परिस्थितियों को लेकर शहर में वार्ड 41 से 49 तक सेक्टर 3बी में नियुक्त कार्मिकों का शुक्रवार को वार्डवासियो एवं सूरज शिक्षण संस्थान की ओर से सम्मान किया गया। सेक्टर अधिकारी एवं उप जिला शिक्षा अधिकारी ओमसिंह राजपुरोहित ने बताया कि उपखण्ड अधिकारी, पाली द्वारा गठित टीम ने वार्डो में राज्य सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन की पालना सुनिश्चित करवाना, कोरोना संक्रमित को होम आईसोलेशन की पालना, माईक्रो कन्टेनमेंट जोन बनाना, वैक्सीन लगाने हेतु प्रेरित करना, कफ्र्यु की पालना सुनिश्चित करवाना आदि कार्य तत्परता से कार्य किया । इस लिए सेक्टर अधिकारी एवं उप जिला शिक्षा अधिकारी ओमसिंह राजपुरोहित, वार्ड प्रभारी अर्जुन सिंह, महेश व्यास, जितेन्द्र शर्मा, अब्दुल हमीद, राधाकिशन शिवनानी, अरविन्द जोशी, सुरेश कुमार, दौलतराम एवं जमादार मोतीराम और स्वयं सेवक अजयपाल सिंह का सूरज शिक्षण संस्थान, पाली में वार्ड निवासियों एवं नारायणसिंह द्वारा सम्मान किया गया। इस अवसर पर नारायण सिंह चाड़वास, आरीफ खान शेख, जगदीश पटेल, लीना सिंह, आरती मालवीय उपस्थित रहे।