पुलिस उपायुक्त पूर्व ने किया रक्तदान शिविर का पोस्टर विमोचन
जोधपुर। निर्जला एकादशी का पर्व धर्म कर्म की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना गया है। खुशियों का यह त्यौहार हमें अपने जीवन में दान-पुण्य के महत्त्व को समझने तथा ज़रूरतमंदों के सुख-दुःख में भागीदार बनने की सीख देता है।दान के इस महापर्व पर ज़रूरतमंद मरीज़ों हेतु स्व अंश रुपी रक्तदान करने के विचार को मूर्त रूप देते हुए जोधपुर ब्लड डोनर्स एवं आरजे 19 कार एक्सचेंज के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार 21 जून 2021 सुबह 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक रोटरी ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसका पोस्टर विमोचन पुलिस लाइन में पुलिस उपायुक्त पूर्व भुवनभूषण यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर पुलिस निरीक्षक सत्यप्रकाश विश्नोई, पुलिस लाईन हवालदार मेजर शिवलाल विरठ, बॉक्सिंग कोच विनोद आचार्य, कमल फुलवारिया, विनय दाधीच, विशाल हिन्दुस्तानी, नरेन्द्र सिंह राठौड़, विजय अरोड़ा एवं मोहसिन खान मौजूद थे।