असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई बाबत ज्ञापन दिया
सिरोही। ठाकुर साहब पूरन सिंह ने बताया कि जिलान्तर्गत पिंडवाड़ा तहसील के ऊंदरा गांव में विगत दिनों कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा रास्ता रोकने का उलाहना देने पर ग्रामीणों पर हमला किया गया था हमलावर व्यक्ति एवं परिवार शुरू से बदमाश प्रवृत्ति का रहा है एवं इस प्रकार के लोगों के द्वारा सामुदायिक विद्वेष की भावना उत्पन्न होने के साथ ही शांति भंग होने की प्रबल संभावना बनी रहती है इस प्रकार के समाज विरोधी तत्व के ऊपर नकेल कसने से जिले की शांति व्यवस्था बनी रहेगी तथा आबू रोड चित्र में एक व्यक्ति की खातेदारी भूमि में जबरन कुछ समुदाय विशेष के लोगों द्वारा मजार बनाकर एवं भीड़ इकट्ठा करके शांति भंग करने का प्रयास किया जा रहा है उस पर भी सख्त निर्णय लेने की आवश्यकता है । सिरोही जिला मुख्यालय पर एक एंबुलेंस संचालक वसीम नाम का व्यक्ति जिसने अनेक महिलाओं को अपनी हवस का शिकार बनाया हुआ है एवं उसके ऊपर बलात्कार के केस चल रहे हैं उक्त व्यक्ति ने कल सतनाम ढाबे के ऊपर महिला से छेड़छाड़ का प्रयास किया उक्त महिला ने सामाजिक आबरू एवं परिवार वालों के दबाव के कारण प्रकरण को तूल नहीं दिया परंतु इस प्रकार के लोगों से सख्ती से निपटने की आवश्यकता है समस्त ज़िलेवासीयों के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया इस अवसर पर ठाकुर साहब पूरन सिंह जी मंडवारिया गोविंद सिंह देवड़ा मंडवारिया विजय राज सिंह देवड़ा सुरेंद्र सिंह हनुमान सिंह पर्वत सिंह मनोरा दिलीप सिंह मनोरा अरविंद सिंह नरपत पुरोहित प्रवीण पुरोहित हीतू सिंह विक्रम सिंह मनोज रावल मनीष रावल सहित सभी समाज के प्रतिनिधि उपस्थित थे।