सौ टैंकर पानी डाले भैरूजी तालाब में
जोधपुर। बड़ली भैरूजी तालाब में लगातार गिरते जल स्तर के चलते जलीय जीवों को बचाने के लिए शुरू की गई मुहिम का व्यापक असर नजर नजर आ रहा। महापौर दक्षिण वनिता सेठ और राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत की अगुवाई में महेश सुंदरकांड मित्र मंडली टीम द्वारा करीब 100 पानी के टेंकर डालने का कार्य शुरू किया गया। कुछ दिन पहले यहां पानी की कमी होने के चलते लाखों मछलियों का जीवन संकट में आ गया था, जिसके बाद उड़ान फाउंडेशन की पहल पर समाज के भामाशाह ने यहां पानी के टैंकर की व्यवस्था की थी। अब महेश सुंदरकांड मित्र मंडली टीम द्वारा करीब 100 पानी के टैंकर डालने का कार्य शुरू किया गया। इस अवसर पर उपमहापौर किशन लड्ढ़ा एवं पार्षद नरेन्द् फि़तानी, विवेक भूतड़ा, सत्यप्रकाश सोनी, मोहित पारीक, राजकुमार मालाणी, मयंक दवे, मिंटू शर्मा, नरेश भूतड़ा, आशीष मुंदरा, नकुल मालाणी, नितिन गौरव बोथरा, रवि गुप्ता, कपिल जैन, नरेन्द्र मेहता, जाजू, आनंद राठी, राजेश फोफलिया, मुकेश बिड़ला, दिनेश सोमानी आदि मौजूद रहे।