सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का महापौर ने किया निरीक्षण
जोधपुर। शहर के सीवरेज पानी को उपचारित करने के लिए नगर निगम के सालावास स्थापित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का महापौर दक्षिण वनिता सेठ ने निरीक्षण किया।
महापौर दक्षिण वनिता सेठ निगम अधिकारियों के साथ सालावास सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट पहुंची। उन्होंने यहाँ सीवरेज पानी को उपचारित करने की प्रक्रिया को देखा। उन्होंने निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्धारित मानकों को पूरा करते हुए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को उपचारित करें ताकि उपचारित किए गए पानी मे कोई हानिकारक रसायन नही रहे। साथ ही पानी को उपचारित करने के बाद टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से पानी को खेती के उपयोग में देने के निर्देश दिए। महापौर दक्षिण वनीता सेठ ने आगामी मानसून सीजन को देखते हुए सालावास ट्रीटमेंट प्लांट पर सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम की भी शुरुआत की। उन्होंने वहां विभिन्न किस्मों के 20 पौधे लगाए, साथ ही निगम अधिकारियों को इन पौधों की सार संभाल करने के भी निर्देश दिए। आगामी मानसून सीजन के दौरान निगम सघन पौधारोपण कार्यक्रम करेगा। इस अवसर पर उपमहापौर किशन लड्ढा, पार्षद अनिल कुमार प्रजापत, पीयूष सांखला एवं निगम के अधिकारी मौजूद थे