माली युवा संघठन द्वारा पर्यावरण दिवस पर 21 पौधे लगाए गए
जोधपुर।आज पर्यावरण दिवस पर माली युवा संघठन के युवाओं द्वारा हर वर्ष की तरह 21 पौधे लगाकर वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की गई,अरविंद कच्छवाह ने जानकारी देते हुए बताया कि संघठन द्वारा 500 पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जाएगा,इस मौके पर समाजसेवी प्रेमकिशन सोलंकी,गुमानसिंह टाक,महेश साँखला,टीकम सोलंकी,शिवराज गहलोत,पुरण सोलंकी,अनमोल,युविक साँखला,मनीष सोलंकी आदि युवाओं ने वृक्षारोपण किया ।