यूनानी चिकित्सा पद्धति को चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना में शामिल करने की मांग
जोधपुर। आल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस राजस्थान ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, चिकित्सा स्वास्थ्य एंव आयुर्वेद मंत्री रघु शर्मा एंव शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सिद्धार्थ महाजन को एक ज्ञापन के माध्यम से यूनानी चिकित्सा पद्धति को भी सरकार की बहुउद्देषीय चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना वंचित करने की स्थिति से अवगत कराया। जिसमें आल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत जिला कार्यक्रम समन्वयक पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन पर सवालिया निशान लगाते हुए आल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस राजस्थान के सरंक्षक डा साजिद निसार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ शौकत अली अंसारी और महासचिव डॉ निसार अहमद ने सरकर से मांग की है कि यूनानी चिकित्सा डिग्री धारकों को शामिल नहीं किया है। ज्ञात हो कि स्टेट इंश्योरेंस बीमा योजना राजस्थान के द्वारा दिनांक-02.06.2021 की विज्ञप्ति में एमबीबीएस, बीएचएमएस, बीएएमएस की पात्रता को मान्य किया है और बीयूएमएस डिग्री धारकों को शामिल नहीं किया। जबकि बीएएमएस, बीयूएमएस एवं बीएचएमएस तीनों समकक्ष डिग्री हैं। इस मुद्दे को लेकर आल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस राजस्थान ने प्राचीनतम पद्धति की उपेक्षा महसूस करते हुए सरकार से इस ज्ञापन के द्वारा गुहार लगाई है कि यूनानी चिकित्सा पद्धति बीयूएमएस डिग्री धारकों को इस विज्ञप्ति में शामिल कर इसकी उपेक्षा होने से बचाने की मेहरबानी करें।