शिक्षा अधिकारी शिवगंज इंदिरा वर्मा के सेवानिवृत्त होने पर माला पहना कर दी विदाई
सिरोही। शिवगंज-राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गहलोत ने आज मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शिवगंज इंदिरा वर्मा के सेवानिवृत्त होने पर माला पहना कर भावभीनी विदाई दी। संघ (प्रगतिशील) के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गहलोत ने बताया कि श्रीमती इंदिरा वर्मा 38 वर्ष की राजकीय सेवा से 31 मई 2021 को सेवानिवृत हुई है। उन्होंने शिवगंज में सीबीईईओ के पद पर करीब 2 वर्ष का कार्यकाल बहुत ही शानदार तरीके से संपन्न किया इनके कार्यकाल में शिवगंज ब्लॉक शाला दर्पण की रैंकिंग में जिले में अच्छे स्थान पर रहा परीक्षा परिणाम के क्षेत्र में शिवगंज ब्लॉक उत्तरोत्तर प्रगति करता रहा इस तरह इनके कार्यकाल में शिवगंज ब्लॉक शिक्षा के क्षेत्र में ऊंचाइयों पर रहा। शिक्षक संगठन इनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ इनको विदाई देता है विदाई के इस अवसर पर संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष छगनलाल भाटी, कोषाध्यक्ष प्रवीण कुमार जानी, संरक्षक कांतिलाल परमार आदि उपस्थित थे।