जिले के सभी बीसीएमओ को कोविड सैंपलिंग बढाने के दिये निर्देश


नवनियुक्त सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को ऑनलाइन दिया प्रशिक्षण

     सिरोही।  जिले में स्वास्थ्य कल्याण केन्द्र पर नवनियुक्त सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उनके कार्य व स्वास्थ्य कल्याण केन्द्र के कार्य को बढ़ावा देने के सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिया गया।
         मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य व परिवार कल्याण), जिला कार्यक्रम प्रबन्धक, शहरी कार्यक्रम प्रबन्धक, एपिडेमियोलॉजिस्ट (आईडीएसपी), जिले के सभी ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सीएचसी व पीएचसी के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, प्रत्येक संस्थान से वरिष्ट नर्सिंग कार्मिक के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) को प्रशिक्षण दिया गया। सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सीएचसी व पीएचसी के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी को निर्देश दिये की जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले में कोविड सैंपलिंग को बढाये जिससे कोराना संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके।
        उन्होंने बताया की राज्य सरकार के द्वारा स्वास्थ्य कल्याण केन्द्र पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) को नियुक्त दी गई है जिनका कार्य स्वास्थ्य कल्याण केन्द्र पर आमजन का स्वास्थ्य प्रशिक्षण करना साथ गैर संचारी रोगों के मरीजों की स्क्रीनिंग कर फॉर्म भर कर ऑनलाइन डाटा अपडेट करना साथ अपने सेक्टर के अधीन आने वाले सभी आमजन को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाना।  
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button