सफलता के लिए लक्ष्य जरूरी : जी.डी. मित्तल
जोधपुर। सालासर टायर पैलेस के डायरेक्टर जी.डी. मित्तल अपना सफलता का राज साझा करते हुए बताया कि सफलता हासिल करने के लिए आपको सबसे पहले अपने लक्ष्य को हासिल करना होता है, तभी आप कामयाब हो पाते हैं।
सालासर टायर पैलेस के डायरेक्टर जीडी मित्तल बताते है कि हर व्यक्ति के अपने लक्ष्य होते हैं जिन्हें हासिल करने के लिए वह पूरी मेहनत करता है। जिसका जिंदगी में कोई लक्ष्य नहीं होता, वह कभी कामयाब नहीं हो सकता। अगर आप बिना कोई लक्ष्य निर्धारित किए बिजनेस शुरू कर देते हैं तो आप कभी बिजनेस में सफलता हासिल नहीं कर सकते। यह वजह है कि आज सूर्यनगरी का सालासर टायर पैलेस इस मुकाम पर पहुँचा है और निरन्तर आगे भी सफलता अर्जित करता रहेगा। वहीं मित्तल बताते है कि किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले सफलता के लिए लक्ष्य होना इसलिए जरूरी है क्योंकि वह आपको संगठित करता है। लक्ष्य के अभाव में आप बिजनेस में कुछ भी व्यवस्थित तरीके से नहीं कर पाते। लक्ष्य आपको मनोवैज्ञानिक स्थिरता, उद्देश्य और दिशा देते हैं जिनके माध्यम से आप अपनी सफलता के रास्ते पर अग्रसर हो सकते हैं। हालांकि, अगर आप अपनी काबिलियत पर खुद ही संदेह करते हैं और अपने डरों का सामना नहीं कर पाते तो आप कभी अपने लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाते। लक्ष्य हासिल करने के लिए आपको अपने डर का सामना करना होता है और वैसा इंसान बनना होता है जिसका आप सम्मान करते हैं।