ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना महामारी का प्रसार थामने में सफलता मिल रही

पाली। जिला प्रशासन की दूरदर्शी सोच के परिणामस्वरूप जिले के शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना महामारी का प्रसार थामने में सफलता मिल रही है। जिले में जागरूकता अभियानों के परिणामों का ही असर है कि जिला मुख्यालय के अस्पतालों के साथ-साथ अब उप जिला अस्पतालों व ग्रामीण क्षेत्रों के चिकित्सा संस्थानों पर कोरोना पीड़ित गंभीर मरीजों के आंकड़ों में कमी आ रही है।
जिला कलक्टर अंश दीप ने बताया कि राज्य सरकार तथा भामाशाहों व समाजसेवियों के सहयोग से जिले के सभी चिकित्सा संसाधनों में संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित हो रही है। जिला मुख्यालय के सबसे बड़े बांगड़ अस्पताल में राज्य सरकार के सहयोग से सभी मूलभूत संसाधनों की उपलब्धता की जा रही है। इसी का परिणाम है कि अब तक किसी गंभीर मरीज को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा है। उन्होंने बताया कि रायपुर ब्लाॅक में कुल 23 आॅक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध है। जिसमें से राज्य सरकार की ओर से 9, एमपी फण्ड से 6, एमएलए फण्ड से 8 आॅक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराए गए हैं, जबकि जैतारण ब्लाॅक में कुल 30 आॅक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध है जिसमें से श्री सीमेंट प्लांट की और से 5, एमपी फण्ड से 8, एमएलए फण्ड से 16 एवं एक कंसंट्रेटर भामाशाह की और से मुहैया कराए गए है। इसी प्रकार  सोजत ब्लाॅक में कुल 30 आॅक्सीजन कंसंट्रेट उपलब्ध है जिसमें से राज्य सरकार की और से 8, एमएलए फण्ड से 10, भामाशाहों के द्वारा 10 एवं नगर पालिका द्वारा 2 कंसंट्रेटर उपलब्ध करवाया गया है। रानी ब्लाॅक में कुल 8 आॅक्सीजन कंसंट्रेट उपलब्ध है जिसमें से 7 भामाशाहों व एक राज्य सरकार की और से उपलबध करवाए गए है।
इसी प्रकार देसूरी ब्लाॅक में कुल 19 आॅक्सीजन कंसंट्रेटर में से राज्य सरकार द्वारा एक, मेडिकल काॅलेज पाली द्वारा 9 और भामाशाहों द्वारा 9 उपलब्ध करवाएं गए है। इसी प्रकार बाली ब्लाॅक स्तर पर कुल 20 आॅक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध है जिसमें से 12 की व्यवस्था भामाशाहों द्वारा व 8 आॅक्सीजन कंसंट्रेटर नगर पालिका की और से मुहैया करवाए गए है। इसी प्रकार मारवाड़ जंक्शन ब्लाॅक में कुल 37 आॅक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध है जिसमें से एमएलए फण्ड से 29 एवं भामाशाहों द्वारा 8 आॅक्सीजन कंसंट्रेटर की व्यवस्था की गई है। रोहट ब्लाॅक में कुल 10 आॅक्सीजन कंसंट्रेटर भामाशाहों द्वारा उपलब्ध करवाए गए है। इसी प्रकार सुमेरपुर ब्लाॅक में कुल 20 आॅक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध है जिसमें से मेडिकल काॅलेज पाली द्वारा 8, नगर पालिका द्वारा 8 और भामाशाहों द्वारा 4 आॅक्सीजन कंसंट्रेट की व्यवस्था जिले भर के लिए कोरोना संक्रमित मरीजों हेतु ब्लाॅक स्तर के लिए की गई है।
उन्होंने बताया कि पाली जिला मुख्यालय पर कुल 100 आॅक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध है इससके समेत जिले में कुल 297 ड्यूल माउथ आॅक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध है। जिले के अन्य चिकित्सा संस्थानों में भी राज्य सरकार के स्तर पर सभी चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। वर्तमान समय में जिले में 918 आॅक्सीजन सिलेण्डर्स सहित 593 आॅक्सीजन सर्पोटेड बैड की व्यवस्था है।
जिला कलक्टर अंश दीप ने बताया कि जिले के प्रत्येक सीएचसी पर 5 एवं प्रत्येक पीएचसी पर 2 ड्यूल माउथ आॅक्सीजन कंसंट्रेटर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए जा चुके है। जिससे प्राथमिक स्तर पर ही मरीजों के लिए उचित आॅक्सीजन व्यवस्था के इंतजाम किए जा सके। जिला प्रशासन ग्रामों को कोरोना मुक्त करने की दिशा में प्रयासरत है, जिन गांवों में कोरोना के मरीज कम या नहीं मिले है उन ग्रामों में उचित सर्वे एवं रेपिड एंटीजन टेस्टिंग द्वारा इन ग्रामों को संक्रमण मुक्त रखने के लिए कार्यरत है। उन्होंने बताया कि पाली मेडिकल काॅलेज (150 पीएसए), सोजत उप जिला अस्पताल (75 पीएसए), सुमेरपुर सीएचसी (75 पीएसए) एवं जैतारण सीएचसी (100 पीएसए) पर इस आॅक्सीजन उत्पादन क्षमता वाले नवीन प्लांट स्थापना हेतु प्रगतिरत है। जिला कलक्टर ने बताया कि ब्लैक फंगस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सभी अस्पतालों को उचित दिशा निर्देश दिए जा चुके है। साथ ही संक्रमण की तीसरी लहर की संभावना के चलते बच्चों हेतु अलग से कोविड़ वार्ड स्थापित करवाए जा रहे है। साथ ही जिलेभर में 31 हजार से ज्यादा मेडिकल किट्स का वितरण डोर-टू-डोर सर्वे द्वारा कराया जा चुका है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा संस्थानों में आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था करवा एवं उचित तैयारी द्वारा आमजन को समस्या नहीं हो इस हेतु पाली जिला प्रशासन प्रतिबद्व है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button