समयावधि पूरी हुई, काम है अधूरा काम से अधिक कर दिया भुगतान
लोढा ने देखा मुख्यमंत्री जन आवास का मौका
सिरोही। मुख्यमंत्री जन आवास योजना के अंतर्गत गोयली रोड पर निर्माणाधीन सम्पूर्ण कार्य को गत वर्ष 30 जून को पूरा होना था लेकिन अभी तक 30 ब्लॉक में से किसी भी ब्लॉक का कार्य पूर्ण नही हुआ। विधायक संयम लोढा ने नगरपरिषद के अधिकारियों के साथ मौका देखा तो पाया कि जितना कार्य हुआ है उससे अधिक भुगतान कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री जन आवास योजना गोयली रोड सिरोही की कुल लागत 15.83 करोड़ रुपये है जिसमे से 2016 से 2019 के मध्य 13 करोड़ 18 लाख रुपए का भुगतना कर दिया गया। इस प्रोजेक्ट में 472 फ्लैट बनाये जाने है। 30 ब्लॉक में से 4 ब्लॉक में अभी चुनाई का कार्य नही हुआ, 9 ब्लॉक में प्लास्टर का कार्य नही हुआ, 15 ब्लॉक में टाईल्स लगाने का कार्य पूरा नही हुआ वही 15 अन्य ब्लॉक में चुनाई, टाइल्स एवं प्लास्टर का कार्य होना बाकी है। अंधरूनी रंग रोगन खिड़की दरवाजे लगाने का पूरा का बाकी है।
प्रोजेक्ट में फ्लैट के बाहरी विकास कार्य के साथ सड़क निर्माण सीवरेज एवं पानी की लाइन डालने का कार्य भी अभी पूरा नही किया गया है। इस दौरान नगरपरिषद आयुक्त महेंद्र सिंह चौधरी, कनिष्ठ अभियंता भरत पुरोहित सहित अन्य लोग मौजूद थे।
’यह हुआ था अनुबंध -’ अनुबंध के अनुसार नींव का कार्य होने पर 10 फीसदी, ग्राउंड फ्लॉर की दीवार होने सहित छत का कार्य होने पर 15 फीसदी, प्रथम तल से छत की दीवार का कार्य होने पर 15 फीसदी, द्वितीय तल से छत की दीवार का कार्य होने पर 15 प्रतिशत भुगतान होना था वही सुपुर्द करने पर 20 फीसदी भुगतान, सुपुर्दगी के 6 माह बाद 5 फीसदी, सुपुर्दगी के 12 माह 5 फीसदी भुगतान करने का अनुबंध किया था लेकिन नगर परिषद ने बिना कार्य हुए करीब 85 फीसदी भुगतान कर दिया। इसका निर्माण कार्य मेसर्स संचार इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड जयपुर कर रही है।
’लोढा ने की स्वायत्त शासन निदेशक से बात-’ विधायक लोढा ने स्वायत्त शासन विभाग निदेशक दीपक नंदी से से बात कर अवगत करवाया और कहा कि ठेकेदार को इस सम्बंध में पाबंद कर युद्ध स्तर पर कार्य कर शीघ्र से अतिशीघ्र इस कार्य को पूरा कराये।