मेडता में सांसद दीया कुमारी ने किया एंबुलेंस का लोकार्पण
सेवा भारती समाचार
मेड़ता सिटी । राजसमंद की सांसद दीया कुमारी कोरोना काल में लगातार सक्रिय है। सांसद दीया कुमारी अपने संसदीय क्षेत्र मेड़ता सिटी में मंगलवार को दौरे पर रही । वही सांसद कोष से दी गई क्रिटिकल एंबुलेंस, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर , डिजिटल एक्स रे मशीन का राजकीय समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेडता में लोकार्पण नागौर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मेहराम महिया , ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार दिवाकर तथा चिकित्सा प्रभारी डॉ अखिल गुप्ता को सांसद कोष से दिए गए समान को सुपुर्द किया गया । सांसद दीया कुमारी ने बताया कि कोरोना काल में केंद्र सरकार के द्वारा बेहतर चिकित्सा प्रबंधन किया गया इसके साथ ही सरकार के द्वारा लोगों के वैक्सीनेशंस को लेकर भी लगातार जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। 18 वर्ष तक के आयु वर्ग के युवाओं के लिए भी अब सरकार ने व वैक्सीनेशन के लिए पंजीयन की प्रक्रिया को सरल कर दिया है इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सांसद दिया कुमारी फाउंडेशन भी राजस्थान में लगातार लोगों की मदद के लिए कार्य कर रहा है उन्होंने कहा कि फाउंडेशन जरूरतमंद लोगों को भोजन के पैकेट वितरित करने का कार्य कर रहे है । वही सांसद दीया कुमारी ने मेड़ता चिकित्सालय में बने कोविड वार्ड में भर्ती मरीजो से मुलाकात कर उनके स्वस्थ्य के बारे में जानकारी ली । इस मौके पर लघु उद्योग भारती के नरेश पारीक , पूर्व विधायक सुखाराम नेतड़िया , मेड़ता मंडल अध्यक्ष श्याम बोराणा , मेडता प्रधान संदीप चौधरी, जिला सेवा कार्य प्रभारी एडवोकेट अभिमन्यु शर्मा, नवरतन मल सिंघवी , डॉ सर्वेश प्रधान , डॉ यू आर बिंदा , डॉ ओपी ईनाणी , डॉ कमलेश गोरा , डॉ आर के तंवर , डॉ अल्पना गुप्ता , डॉ चन्द्र शेखर , लक्ष्मण कलरू, नारायण पारीक , राजीव पुरोहित ,रामेश्वर घांची , कैलास जागिड़ , विनोद भाटी , सीपी पुजारी ,आदि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता तथा मेडिकल स्टाफ मौजूद थे ।