अभिभावक ध्यान दें ताकि बच्चे रह सकें कोरोना संक्रमण से सुरक्षित

सिरोही। जिले में कोरोना संक्रमण का दौर जारी है। ऐसे में हमें अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा ताकि हमारा परिवार एवं छोटे बच्चे सुरक्षित रह सकें। हमें घर में प्रवेश करने से पूर्व सावधानियों का ध्यान रखना होगा ताकि यह संक्रमण बाहर से हमारे घर में ना प्रवेश कर सके। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि कई दिनों में कोरोना संक्रमण में कमी देखी जा रही है। ऐसे में अभिभावकों को चाहिए कि घर जाने के बाद परिजनों एवं बच्चों से दूरी बनाएं ताकि किसी भी प्रकार के कोरोना संक्रमण से वे दूर रह सकें। उन्होंने कहा कि यह एक प्रकार का यह संक्रमण हैं, कोई बीमारी नहीं है। उन्होंने बताया कि अभिभावकों को ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है। वह अपने बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें। उन्हें हरी सब्जियां, सूखे मेवा और प्रोटीनयुक्त पौष्टिक खाना खिलाए। बच्चों को घर पर ही आसन-प्राणायाम कराएं। सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि जिले में अभी तक एक भी बच्चे की तबीयत खराब नहीं है और एक भी बच्चा किसी उपचार के लिए कहीं एडमिट नहीं है। कोविड के बाद से अब तक बच्चों में किसी भी तरह की इमरजेंसी सामने नहीं आए हैं। हमें बस इतना ध्यान रखना है कि बाहर से आने पर कोविड गाइडलाइन का पालन करें ताकि हमारा परिवार और हमारे बच्चे सुरक्षित रह सकें।