झांसा देकर 5.70 लाख रुपए की ठगी
जोधपुर। साइबर क्राइम करने वाले शातिर ठग इन दिनों मोबाइल पर सिम बंद होने का संदेश भेज रहे है। इस आशंका में उनके दिए गए नंबर पर जब कॉल करते है तो फोन हैक हो जाता है। फिर शातिर उनके बैंक खातों से रकम को उड़ाते है। ऐसा ही एक और प्रकरण शहर में आया है। यह दूसरी बार है जब किसी शातिर ने मोबाइल सिम बंद होने का मैसेज डाला। बाद में जब कॉल किया तो मोबाइल हैक हो गया। तब तक खाते से 5.70 लाख रुपए पार हो गए। पीडि़त ने अब खांडाफलसा थाने में मामला दर्ज करवाया है।
थानाधिकारी दिनेश लखावत ने बताया कि बनियावाड़ा खांडाफलसा निवासी कृष्ण कुमार की तरफ से यह रिपोर्ट दी गई। इसमें उन्होंने बताया कि वे सरकारी सेवा से सेवानिवृत कर्मचारी है। 23 मई को वे पुंगलपाड़ा में थे। तब किसी शख्स का मोबाइल पर संदेश आया कि सिम कार्ड बंद हो जाएगा। इसके लिए दिए गए नंबर पर संपर्क करें। तब कृष्णकुमार ने उस संदेश में दिए गए नंबर पर संपर्क किया। इस बीच शातिर ने उनका फोन हैक कर डाला और उसके बैंक खाते से अलग अलग किश्तों में 5.70 लाख रूपए पार डाले। घटना के कुछ देर बाद फोन चालू और मैसेजेज मिलने लगे तब खाते से रूपए निकलने का पता लगा। पुलिस ने घटना में धोखाधड़ी एवं आईटी एक्ट में केस दर्ज किया है। बता दें कि कुछ दिनों पहले रातानाडा के रहने वाले राजेंंद्र मूंदड़ा के मोबाइल पर ऐसा ही संदेश आया था। उनके खाते से 90 हजार रूपए निकाल लिए गए थे।