एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम में लगाई दौड़
जोधपुर। भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत आयोजित किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में सीमा सुरक्षा बल राजस्थान फ्रंटियर के पुलिस महानिरीक्षक पंकज ग्रूमर के दिशा-निर्देशन में पांच किमी दौड़ का आयोजन किया गया। इसमें सभी अधिकारियों एवं अन्य कार्मिकों ने भाग लिया।
बता दे कि सीमा सुरक्षा बल द्वारा समस्त देशवासियों का मनोबल बढ़ाने के लिए एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम को बढ़ावा देने व सीमा प्रहरियों को चुस्त-दुरूस्त रखने हेतु समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है। इस तरह के आयोजन तन-मन को स्वस्थ और ऊर्जावान बनाये रखने में अहम भूमिका निभाते हैं और व्यावहारिक जीवन में एकता व अनुशासन भी सिखाते हैं। साथ ही आपस में भाईचारे और सामंजस्य की भावना को भी बढ़ावा मिलता है और आत्मविश्वास का संचार होता है।