मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए काढ़ा पिलाया
जोधपुर। राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय खाण्डाफलसा में आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा विभाग द्वारा मौसमी बीमारियों के बढ़ते प्रकोप की रोकथाम को लेकर काढ़ा कैम्प का आयोजन किया गया।
इसमें राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय खाण्डाफलसा की प्रधानाध्यापक ज्योति भट्ट के साथ ही छात्राओं, अध्यापिकाओं एवं जन मानस को काढ़ा पिलाया गया। वरिष्ठ चिकित्साधिकारी राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय खाण्डा फलसा डॉ अनिता शर्मा ने बताया कि इस काढापन से कफ विकार एवं कफजनित रोगों, प्रतिशयाय, अस्थमा, ज्वर, कास, छर्दि, त्वक विकास, पाचन तंत्र संबंधी रोग, अग्निमांघ, अर्जीण के साथ ही शहर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने में भी अति उत्तम है। उन्होंने बताया कि 20 मार्च तक रोजाना आमजन मानस एवं विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं व अध्यापकों को काढ़ा पिलाया जाएगा। नर्सिंग अधीक्षक घनश्याम नवल ने बताया कि काढा अभियान में चिकित्सालय के नर्स इन्दू जोशी, संतोष बोहरा, कनिष्ठ सहायक राजपाल सिंह चौहान के साथ ही परिचारक दिनेश शर्मा व पार्वर्ती ने अपनी सेवाएं दी।