झण्डे की रस्म की साथ तन्हापीर बाबा का उर्स शुरू
- राजस्थान सरकार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा भेजी गई चादर आज पूर्व जेडीए चैयरमैन राजेन्द्र सोलंकी पेश करेंगे
जोधपुर। तन्हापीर बाबा का उर्स मुबारक हर साल की तरह इस साल भी शनिवार को शाम को झण्डे की रस्म अदायगी साथ उर्स शुरू हुआ।
दरगाह कमेटी के अध्यक्ष छोटू उस्ताद ने बताया शनिवार सुबह दरगाह शरीफ में गुस्ल की रस्म अदा की गई। वहीं शाम को छह बजे बाद नमाज असर हजरत तन्हापीर बाबा दरगाह परिसर में उर्स के झण्डे की रस्म की अदा की गई। झण्डे की रस्म पिछले 40 वर्षों से एहसान खान वल्द हनीफ खान परिवार द्वारा निभाई जा रही है। वहीं इस अवसर पर मुख्य अतिथि उप महापौर अब्दुल करीम जॉनी, छोटू छोटू उस्ताद, शाकीर खान, मेहरदीन, अय्युब खान, गुलाम मोहम्मद रज्जब अली, अब्दुल रशीद, अब्दुल हमीद, नौशाद अंसारी, फिरोज खान सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि दिनांक 14.03.2021 रविवार को शाम 5 बजे राजस्थान सरकार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तरफ भेजी गई चादर पूर्व जेडीए चैयरमैन राजेन्द्र सोलंकी पेश करेंगे। साथ ही विधायक मनीषा पंवार, महापौर कुन्ती देवड़ा, उपमहापौर अब्दुल करीम जॉनी, सईद अंसारी, पार्षद इरफान बेली, सेफू खान, सलमान खान, शकील खान आदि मौजूद रहेंगे। बाद नमाज इशा 9.30 बजे तकरीर का प्रोग्राम होगा। अध्यक्ष छोटू उस्ताद ने बताया कि वर्तमान में कोविड-19 महामारी को मद्देनजर रखते हुए राज्य सरकार की गाईड लाईन का पूर्ण पालन करते हुए इस वर्ष कव्वाली का प्रोग्राम नहीं रखा गया है और ना ही किसी प्रकार के मेले का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान उस्ताद ने सभी लोगों से अपील की है कि सभी लोग अपने-अपने घर पर न्याज लगाये और भाईचारा, अमन और कोविड-19 महामारी के निजात पाने के दुआ करें।