कलश शोभायात्रा के साथ भागवत कथा शुरू
जोधपुर। जालेली चम्पावत ढाका की ढाणी स्थित महादेव गौशाला परिसर में संत सुनील महाराज के सान्निध्य में संगीतमय भागवत कथा आयोजन की शुरुआत पर बैण्डबाजों के साथ कलश भागवत पोथी यात्रा निकाली गई। पाबु नाडी महादेव मंदिर से प्रारम्भ कलशयात्रा में महिलाएं कलश धारण किए चल रही थीं। शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया।
महादेव मन्दिर से लेकर मैन रोड होते हुये महादेव गौशाला प्रांगण पहुंचने पर पोथी व कथावाचक का स्वागत हुआ तथा भागवत कथा प्रारम्भ हुई। कथावाचक सुनील महाराज ने कथा में कहा कि भागवत जिज्ञासा का विषय है। हम जीवन में हर क्षण जाने-अनजाने में पाप कर्म लादते चल रहे हैं। कलयुग में भक्ति ही एकमात्र उपाय है जो इस दुर्लभ मनुष्य जीवन को मंजिल तक पहुंचा सकता है। जीवन में सफलता के लिए जिस तरह जोश और होश की जरुरत होती है, उसी तरह भागवत श्रवण में भी जोश के साथ होश भी जरुरी है। यह ऐसा अमृत कलश है जिसकी एक भी बूंद व्यर्थ नहीं जानी चाहिए। भागवत न तो ज्ञानियों का विषय है और न ही मूर्खों का। भक्ति, भक्त, भागवान और भागवत परमात्मा से मिलने के एक दुसरे जुड़े सेतु हैं। इस अवसर पर सम्माजसेवी दौलाराम ढाका, चन्द्राराम जूनावा, मुनाराम ढाका, जेठाराम ढाका, भीयाराम ढाका, कंवराराम ढाका, पपू राम ढाका रामदीन ढाका सहित कई श्रद्धालु भक्तगण उपस्थित रहे।