शहीदों की शहादत को किया नमन, भामाशााहों का सम्मान
जोधपुर। हेल्प फाउंडेशन के तत्वावधान में देश भक्ति से ओत प्रोत कार्यक्रम शहीदों की शहादत को नमन बुचकला स्थित राजकीय विद्यालय में आयोजित किया गया। इस मौके पर भामाशााहों का सम्मान भी किया जाएगा।
हेल्प फाउन्डेशन की अध्यक्ष खुशी इन्दौरी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में राजस्थान के प्रसिद्व भजन गायक मोइनुद्दीन मनचला, दिलीप गवैया, हेमराज गोयल, अनिल देवडा, श्रवण धवल, कैलाश माली, सीता माली तथा काजल वैष्णव देश भक्ति के गीत पेश कर समां बांध दिया। मोइनुद्दीन मनचला ने देश के जवानों के लिए दुआ कीजिए गीत गाकर सबको भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम में सीता माली ने ए मेरे वतन के लोगों गीत की शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में बुचकला के लाल भजन गायक रामनारायण हरियाल के हेल्प फाउन्डेशन की एमपी यूनिट के ब्रांड एम्बेसेडर बनने के उपलक्ष्य में फाउन्डेशन की ओर से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में फिल्म सेंसर बोर्ड भारत सरकार के सदस्य एस आर अहमद विशिष्ठ अतिथि के तौर पर मौजूद थे। कार्यक्रम कार्यक्रम के प्रारंभ में हेल्प फाउन्डेशन के जिला संयोजक मनीश सोनी ने स्वागत भाषण दिया वहीं अंत में फाउन्डेशन के नेशनल एडवाईजर अकरम खान ने आभार जताया।