आनंदम दिवस का आयोजन
सिरोही(जयन्तिलाल दाणा)। राजकीय विधि महाविद्यालय में आनंदम दिवस का आयेजन किया गया, जिसमें प्राचार्य विजय कुमार ने बताया की सत्र 2020-21 से कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय द्वारा आनंदम कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है,जिसका उद्देशय विद्यार्थियांे को सामाजिक उत्थान के लिए सामाजिक परांेपकारी कार्यों को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाना तथा इसके लिए अन्य लोगो को भी प्रेरित करना है। इस दौरान कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्री नरेश कुमार मीना ने आनन्दम दिवस के बारे विस्तृत जानकारी प्रदान की तथा समाज में परोपकारी कार्य करने का आ¬हवाह्न किया व अभी तक किये कार्यांे की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। इसी क्रम में मेंटर डॉ. अनुपमा उज्वल ने छात्रांे का कहा कि वे समाज में विधिक जागरूकता लाकर उसे सामाजिक कार्यों से जोडा जा सकता है। इसके के लिए छात्रो के दो समूह बनाये जिसमें प्रथम समूह (ए) का लीडर प्रद्यूमन आर्य व दुसरे समूह (बी) का लीडर आकंाक्षा कुमारी ओझा को नियुक्त किया गया।