त्यौहारों के मध्यनजर क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट नियुक्त
सिरोही (जयन्तिलाल दाणा)। जिले में 11 मार्च को महाशिवरात्री, 28 मार्च को होली, 29 मार्च को धुलण्डी 03 अप्रेल को शितला सप्तमी, 13 अप्रेल को चेटीचण्ड, 14 अप्रेल को डॉ. अम्बेडकर जयन्ति तथा 21 अप्रेल को रामनवमी पर्व त्यौहार मनाया जाएगा। जिला मजिस्ट्रेट भगवती प्रसाद ने इन पर्वों, त्यौहारो पर होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान जिले में कानून, शांति व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने हेतु संबंधित उपखंड अधिकारियों को क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट एवं संबंधित तहसीलदारों को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है साथ ही पर्वों, त्यौहारों के दौरान अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, गितेश श्रीमालवीय जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऑवर ऑल इंचार्ज रहेंगे। समस्त मजिस्ट्रेट अपने-अपने आवंटित क्षेत्र में विशेष रूप से संवेदनशील एवं अति. संवेदनशील क्षेत्र में निगरानी एवं सतर्कता बरतने हुए उस क्षेत्र में नियुक्त पुलिस अधिकारी से विचार-विमर्श कर कानून एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।