सिवायचक बिलानाम भूमि से अतिक्रमण हटाया
सिरोही। न्यायालय तहसीलदार सिरोही के आदेश पर उपखंड मजिस्ट्रेट हंसमुख कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने तहसीलदार श्रीमती नीरज कुमारी द्वारा तहसील कार्यालय के कार्मिकों की गठित राजस्व टीम के जरिए पटवार मंडल सिरोही द्वितीय के खसरा नंबर 3113, 3114, 3116, 3117, 3118, 3120, 3122 व 3123 की भूमि पर हुए अतिक्रमण को हटवाकर कुल अठारह अतिक्रमियों से 2.9960 हैक्टेयर भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। अतिक्रमण हटाते समय सुरक्षा के लिए पुलिस थाना कोतवाली के पुलिस निरीक्षक श्रीमती अनिता रानी का जाब्ता सहित पूर्ण सहयोग रहा। अतिक्रमण हटाने में राजस्व टीम के कार्मिक भू. अभिलेख निरीक्षक गणपत सिंह आढ़ा, शंकरलाल बामणिया, थानाराम देवासी, बद्रीनारायण पटेल, छगनलाल पटेल तथा पटवारी बदाराम कुम्हार, महेन्द्र कुमार पटेल, भंवरलाल माली, अशोक कुमार, कैलाश कुमार प्रजापत, जेठूसिंह बारहठ द्वारा नगर परिषद् सिरोही से उपलब्ध कराए गए जेसीबी की सहायता से हटाने की कार्यवाही की गई। इस अवसर पर सफाई निरीक्षक प्रवीण माली मय जाब्ता व मौहम्मद मोसिन खान कनिष्ठ अभियंता विद्युत विभाग मय टीम के उपस्थित थे।