अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने रामगढ़ सीएचसी का आकस्मिक निरीक्षण किया
- कोविड वैक्सीनेशन से संबंधित प्रबन्धों का अवलोकन किया,
- जरूतमन्दों को लाभान्वित करते हुए समर्पित सेवाओं का आदर्श कायम करें
जैसलमेर। अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने रविवार को जैसलमेर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे में रामगढ़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं की जानकारी ली। सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. निखिल शर्मा ने अल्पसंख्यक मामलात मंत्री को अस्पताल का विजिट कराया और विभिन्न सेवाओं के बारे में अवगत कराया।
निःशुल्क दवा योजना की जानकारी ली
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने स्वास्थ्य केन्द्र में मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा वितरण केन्द्र की गतिविधियों का निरीक्षण किया और जरूरतमन्दों को वितरित की जाने वाली दवाइयों के बारे में पूछा। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य केन्द्र में 430 प्रकार की दवाइयां उपलब्ध हैं। शाले मोहम्मद ने विभिन्न वार्डों व लेबर रूम सहित विभिन्न परिसरों का अवलोकन किया तथा साफ-सफाई को और अधिक बेहतर ढंग से कराए जाने के निर्देश दिए।
कोविड वैक्सीनेशन प्रबन्धों को देखा
शाले मोहम्मद ने सीएचसी में स्थापित कोविड वैक्सीनेशन सेंटर के प्रबन्धों को देखा तथा वैक्सीनेशन की पूर्व तैयारियों के बारे में जानकारी लेते हुए वैक्सीनेशन के लिए जरूरी त्रि कक्षीय प्रबन्ध को देखा तथा कहा कि यह कार्य सुव्यवस्थित रूप से संपादित किया जाए और कोरोना गाईड लाईन के पालन के साथ ही खासकर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा-पूरा ध्यान रखा जाए।
धर्मशाला का सुचारू संचालन करें
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने अस्पताल परिसर में संचालित रैन बसेरे (धर्मशाला) का भी अवलोकन किया और कहा कि इसका अच्छी तरह संचालन करते हुए पूरा-पूरा उपयोग सुनिश्चित किया जाए ताकि मरीजों के साथ आने वाले लोगों के लिए ठहरने व विश्राम का अच्छा प्रबन्ध सुलभ हो सके। इसके लिए उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को मोबाइल से बात की और निर्देश दिए कि इससे संबंधित सारे प्रबन्ध जल्द से जल्द सुनिश्चित किए जाएं।
अस्पताल की सेवाओं को सुदृढ़ एवं जनोन्मुखी बनाएं
शाले मोहम्मद ने परिसरों का अवलोकन करते हुए प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. निखिल शर्मा, मेल नर्स द्वितीय दिलीप, लेखाकार भवानीसिंह, प्रसाविका एएनएम रेणु एवं चिकित्साकर्मी विंजाराम से भी बातचीत की और अस्पताल की विभिन्न व्यवस्थाओं, मरीजों के लिए सुविधाओं तथा चिकित्सा सेवाओं की जानकारी ली। शाले मोहम्मद ने अस्पताल की सेवाओं को और अधिक बेहतर बनाने के निर्देश दिए और कहा कि हर जरूरतमन्द को यहाँ आकर सुकून का अहसास होना चाहिए।
यादगार बनाएं चिकित्सा सेवाओं को
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की सेवाओं के बारे में संतोष व्यक्त किया और चिकित्सालय स्टाफ से कहा कि बेहतर सेवाएं प्रदान कर अस्पताल की साख बढ़ाएं और अपने कार्यकाल को जनान्मुखी एवं सेवाव्रती बनाते हुए यादगार बनाएं। इस दौरान बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अमीन खां, समाजसेवी गोविन्द भार्गव, विकास व्यास तथा ग्राम्य जन प्रतिनिधिगण एवं सामाजिक कार्यकर्ता साथ थे।