अल्पसंख्यक मामलात मंत्री की जन सुनवाई जाजम ने दी राहत
- ग्रामीणों की समस्याओं का हुआ हाथों-हाथ समाधान,
- लोक समस्याओं के निस्तारण के प्रति अधिकारी गंभीर रहें – शाले मोहम्मद
जैसलमेर। अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने रविवार को जैसलमेर जिले के रामगढ़ क्षेत्र का दौरा किया और विभिन्न स्थानों पर जन सुनवाई करते हुए ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा इनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए और कहा कि हर समस्या का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाना चाहिए। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने भोजराज की ढांणी, कालीभर सईदाद की ढांणी आदि में जन सुनवाई की और जाजम पर ग्रामीणों के बीच बैठ कर समस्याएं सुनी। इस दौरान बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अमीन खां, समाजसेवी गोविन्द भार्गव, विकास व्यास तथा ग्राम्य जन प्रतिनिधिगण साथ थे। ग्रामीण क्षेत्राें में जन अभियोग निराकरण मंत्री का भव्य स्वागत किया गया। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए राज्य सरकार की विकास योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी दी और कहा कि वैयक्तिक एवं सामुदायिक कल्याण के लिए इनका लाभ लेकर पारिवारिक, सामाजिक एवं आंचलिक खुशहाली लाने में भागीदार बनें। उन्होंने कहा कि पिछले दो साल से चहुंमुखी विकास का जो दौर आरंभ हुआ है वह आने वाले समय में और अधिक तेज होगा। ग्रामीणों का उत्थान तथा ग्राम्य विकास के लिए राज्य सरकार पूरे मन से प्रयास कर रही है और इसमें कहीं कोई कमी नहीं रखी जाएगी। जन सुनवाई के दौरान क्षेत्र के अधिकारीगण, कार्मिक एवं ग्रामीण जन प्रतिनिधिगण तथा सामाजिक कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।