शर्मा का सिरोही लौटने पर किया सम्मान
सिरोही। राजस्थान कला रत्न पुरस्कार प्राप्त कार्तिकेय शर्मा के सिरोही लौटने पर स्वागत किया गया। विप्र फाउंडेशन तहसील उपाध्यक्ष मृत्युंजय दवे ने बताया कि सिरोही के लिए गर्व की बात हैं कि सिरोही के युवा कवि शर्मा को राजस्थान सरकार द्वारा लगातार तीसरी बार कला रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जयपुर से सिरोही लौटने पर शनिवार को शर्मा का स्वागत किया गया। इस मौके पर मृत्युंजय दवे, जयंतीलाल चौधरी, आशुराम चौधरी, भावेश खंडेलवाल, किर्तिराज पटेल, हेमेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।